scriptलगातार दूसरे दिन घटे सोना और चांदी के दाम, यही है खरीदने का सही समय | gold price falls 85 rs and silver falls 850 rs today in marKet | Patrika News
बाजार

लगातार दूसरे दिन घटे सोना और चांदी के दाम, यही है खरीदने का सही समय

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 85 रुपए टूटकर एक सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 32,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

Apr 24, 2018 / 06:46 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

GOLD PRICE

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु पर दबाव कायम रहने और स्थानीय बाजार में ग्राहकी में सुस्ती से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 85 रुपए टूटकर एक सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 32,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी भी 850 रुपए का गोता लगाती हुई 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार दूसरे दिन घटे हैं।

दबाव में आया डॉलर
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने पर अब भी मजबूत डॉलर का दबाव है। हालांकि, तीन दिन की गिरावट के बाद आज चीन से मांग आने से इसमें तेजी रही, लेकिन यह अब भी सोमवार के 1,321.81 डॉलर प्रति औंस के दो सप्ताह के निचले स्तर के करीब है। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर दो डॉलर की मजबूती के साथ 1,326.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिका सोना वायदा भी 2.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,326.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की बढ़त में 16.68 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

85 रुपए गिरी सोने की कीमत
स्थानीय बाजार में पीली धातु पर दबाव रहा। सोना स्टैंडर्ड 85 रुपए टूटकर 32,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 16 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 32,075 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए फिसलकर 24,800 रुपए के भाव बिकी।

चांदी की डिमांड रही कम
चांदी की औद्योगिक मांग उतरने से इसमें बड़ी गिरावट रही। चाँदी हाजिर 850 रुपए लुढ़ककर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा भी 825 रुपए टूटकर 39,475 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।

सोना और चांदी के दाम (रुपए में) इस प्रकार हैं
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,225
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,075
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 40,500
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,475
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Home / Business / Market News / लगातार दूसरे दिन घटे सोना और चांदी के दाम, यही है खरीदने का सही समय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो