scriptलगातार दूसरे दिन सोने के दाम में कटौती, चांदी भी 1,530 रुपए लुढ़की | Gold prices fall 2nd consecutive day, Silver also falls by Rs 1,530 | Patrika News
बाजार

लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में कटौती, चांदी भी 1,530 रुपए लुढ़की

सोने के दाम में 400 रुपए की कटौती के बाद दाम हुए38,270 रुपए
चांदी में 1530 रुपए की गिरावट के बाद 47,120 रुपए हुए दाम

Sep 26, 2019 / 05:04 pm

Saurabh Sharma

Today Gold Price

Gold shine by 250 rs for the yth consecutive day silver rise by 100 rs

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गत दिवस रही भारी गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 400 रुपए लुढ़ककर 38,270 रुपए प्रति दस ग्राम के डेढ़ महीने के निचले स्तर पर आ गया। चांदी भी 1,530 रुपए का गोता लगाते हुये करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 47,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि बुधवार को सोने के दाम में 275 रुपए प्रति ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 39000 के करीब, निफ्टी 11500 अंकों के पार

विदेशों में सोना और चांदी
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध जल्द समाप्त होने की उम्मीद में सोना हाजिर बुधवार को 1.8 फीसदी टूट गया था। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से आज यह 0.3 फीसदी चढ़कर 1,508.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 2.60 डॉलर की बढ़त में 1,514.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से कि चीन के साथ व्यापार युद्ध का हल उम्मीद से पहले निकल सकता है, सोने पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर लगभग स्थिर रही।

यह भी पढ़ेंः- अब सचिन बंसल बनेंगे बेंगलूरू की कंपनी के सीईओ, 740 करोड़ रुपए में खरीदी कंपनी

स्थानीय बाजार में सोना चांदी
स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 400 रुपए टूटकर 38,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 14 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,100 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए फिसलकर 30,100 रुपए रह गयी। चांदी हाजिर 1,530 रुपए लुढ़ककर 20 सितंबर के बाद के निचले स्तर 47,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 1,443 रुपए की भारी गिरावट के साथ 46,542 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए टूटकर क्रमश: 940 रुपए और 950 रुपए प्रति इकाई बिके।

यह भी पढ़ेंः- क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा आईएमएफ की नई प्रबंध निदेशक, क्रिस्टीन लागार्द की लेंगी जगह

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 38,270 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 38,100 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 47,120 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 46,542 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 940 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 950 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,100 रुपए

Home / Business / Market News / लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में कटौती, चांदी भी 1,530 रुपए लुढ़की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो