scriptचार दिन के बाद Silver Price में गिरावट, जानिए कितना महंगा हुआ Gold | Gold Rate Today 24th July 2020, Gold and Silver Price in India | Patrika News
बाजार

चार दिन के बाद Silver Price में गिरावट, जानिए कितना महंगा हुआ Gold

– वायदा बाजार में आज Silver Price में देखने को मिल रही है मुनाफावसूली- Gold Price में तेजी जारी, 50870 रुपए प्रति दस ग्राम के नए स्तर पर दाम

Jul 24, 2020 / 12:58 pm

Saurabh Sharma

gold price.jpg

Gold Rate Today 24th July 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। चांदी की कीमत ( Silver Price ) में लगातार तेजी के बाद आज कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। भारतीय वायदा बाजार में चांदी के दाम ( Silver Price Decline ) 61 हजार रुपए से एक बार फिर से 60 रुपए के स्तर पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर सोने दाम ( Gold Rate Today ) में चमक देखने को मिल रही है। सोने ने एकबार फिर से नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। आज सोना 50,870 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ नए रिकॉर्ड लेवल पर आ गया हैै। वहीं विदेशी बाजारों सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price in Intenatioanl Market ) में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि सोने और चांदी की कीमत के कितने हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सालभर में SBI, UBI, PNB जैसे 18 PSU Banks 1,48,428 करोड़ रुपए का Fraud

भारतीय वायदा बाजार में सोना तेज
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के दाम में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे सोने के दाम 80 रुपए की तेजी के साथ 50,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज सोना 50870 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। वैसे आज सोने के आगाज 50809 रुपए प्रति दस ग्राम पर हुआ था। जबकि गुरुवार को सोना 50700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus की वजह से हुआ Share Market का Mood खराब, RIL का Stardom जारी

चांदी में देखने को मिल रही है गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बीते तीन से चार दिनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से चांदी में आज बिकवाली का दौर है। दोपहर 12 बजे चांदी 300 रुपए की गिरावट के साथ 60884 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 60510 रुपए के साथ अपने न्यूनतम स्तर पर भी पहुंची थी। आज चांदी की कीमत की शुरुआत 61137 रुपए प्रति दस ग्राम पर हुई थी। जबकि गुरुवार को दाम 61190 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ेंः- Manufacturing Sector के लिए नए Stimulus Package का हो सकता है ऐलान, जानिए कितनी दी जा सकती है रकम

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में गिरावट
अमरीकी बाजारों में आज सोना और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में कॉमेक्स पर सोना करीब 4 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1886.40 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि इसके 2000 डॉलर के पहुंचने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं बात कॉमेक्स पर चांदी की करें तो 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 22.67 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो चांदी के दाम 25 डॉलर प्रति ओंस तक जाा सकते हैं।

Home / Business / Market News / चार दिन के बाद Silver Price में गिरावट, जानिए कितना महंगा हुआ Gold

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो