script2011 के Record को तोड़कर 75 हजार के पार पहुंची Silver, Gold के दाम आसमान पर | Gold Rate Today 6th August 2020, Gold and Silver Price in India | Patrika News
कारोबार

2011 के Record को तोड़कर 75 हजार के पार पहुंची Silver, Gold के दाम आसमान पर

आज Silver 75,321 रुपए प्रति किलोग्राम की ऑल टाइम हाइ पर पहुंची
अप्रैल 2011 में आखिरी बार Silver ने 73,600 रुपए के साथ बनाया था रिकॉर्ड
Gold Price 55,689 रुपए प्रति दस ग्राम की कीमत के साथ आसमान पर

नई दिल्लीAug 06, 2020 / 05:41 pm

Saurabh Sharma

Silver Price At Record Level

Gold Rate Today 6th August 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। अमरीकी डॉलर में कमजोरी से सोने और चांदी ( Gold And Silver Price ) में खूब निखार आया है। खासकर चांदी ( Silver Price Rise ) करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। करीब एक हफ्ते 10 हजार रुपए बढ़ गए हैं। जिसके बाद चांदी की कीमत ( Silver Price ) ने 112 महीने यानी 9 साल 4 महीने पुराना ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज की बात करें तो चांदी 75 हजार रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई है। वहीं सोने के दाम ( Gold Price Today ) 55,600 रुपए प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः- मुनाफाखोरी के दल-दल में ना फंस जाए RBI की Gold Loan पर राहत

चांदी ने तोड़ 9 साल पुराना रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में गुरुवार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर पिछले सत्र से 3567 रुपए यानी 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 75,660 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 75,690 रुपये प्रति किलो तक उछला। जिसके बाद चांदी ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि 25 अप्रैल, 2011 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 73,600 रुपए प्रति किलो तक चला गया था जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर था।

यह भी पढ़ेंः- Gold Loan पर RBI का बड़ा ऐलान, जानिए कितनी मिली आम जनता को राहत

सोना के दाम आसमान पर
एमसीएक्स पर सोने की कीमत की बात करें तो अक्टूबर वायदा अनुबंध में 615 रुपए यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 55,713 रुपए पर कारोबार कर रहा हैै। जबकि जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 55,745 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। आपको बता दें कि आज सोना 55,265 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। जबकि बुधवार को सोने के दाम 55,098 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ेंः- RBI MPC Meet: Reserve Bank ने Repo Rate में नहीं किया बदलाव, अभी करना होगा इंतजार

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 15.40 डॉलर यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 2052.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,052.70 डॉलर प्रति औंस तक उछला। पिछले सत्र में सोने का वायदा भाव कॉमेक्स पर 2057.50 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है। वैश्विक बाजार में हाजिर में सोने का भाव 2050.02 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 2.84 फीसदी की तेजी के साथ 27.655 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव कॉमेक्स पर 27.723 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर चांदी का भाव अप्रैल 2011 में रिकॉर्ड 49.83 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

यह भी पढ़ेंः- Vivo के IPL 2020 से हटने से BCCI से लेकर Broadcaster तक किसे कितना फायदा और नुकसान

डॉलर में कमजोरी और जीयो पॉलिटिकल टेंशन
दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 92.70 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 तक चढ़ा था, लेकिन उसके बाद से लगातार डॉलर में कमजोरी बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर जीयो पॉलिटिकल टेंशन अभी बरकरार है। इजरायल और लेबनान टेंशन के अमरीका-चीन टेंशन, हांगकांग पर विवाद वो तमाम वजह से सोने और चांदी के दाम में इजाफा कर रहा है।

Home / Business / 2011 के Record को तोड़कर 75 हजार के पार पहुंची Silver, Gold के दाम आसमान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो