scriptलगातार चौथे दिन सोना 250 रुपए चमका, चांदी हुई 100 रुपए तेज | Gold shine by 250 rs for the 4th consecutive day silver rise by 100 rs | Patrika News
बाजार

लगातार चौथे दिन सोना 250 रुपए चमका, चांदी हुई 100 रुपए तेज

लगातार चार दिनों में 550 रुपए प्रति ग्राम महंगा हो चुका है सोना
विदेशी बाजारों में सोना 1,556.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा

Jan 18, 2020 / 05:20 pm

Saurabh Sharma

Today Gold Price

Gold shine by 250 rs for the yth consecutive day silver rise by 100 rs

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 250 रुपए चमककर 41,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी की कीमत 100 रुपए उछलकर 48 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि लगातार चौथे दिन सोने और चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिली है। जिसकी वजह से देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दाम में 550 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- रिकॉर्ड उत्पादन की संभावना के बीच एफसीआई ने 110 रुपए सस्ता किया गेहूं

विदेशों में सोना और चांदी हुआ महंगा
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर सप्ताहांत पर बढ़कर 1,556.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 9.0 डॉलर की बढ़त लेकर 1,558.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 18.00 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ेंः- पीयूष गोयल के ‘कटु कथन’ पर जेफ बेजोस का ‘वचन’, 2025 तक देंगे 10 लाख नौकरियां

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी हुआ महंगा
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए चमककर 41,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपए के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 100 रुपए की बढ़त लेकर 48,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 74 रुपए की मजबूती के साथ 46,756 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, तीसरी तिमाही में बनाया मुनाफे का रिकॉर्ड

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 48,000 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,756 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए

Home / Business / Market News / लगातार चौथे दिन सोना 250 रुपए चमका, चांदी हुई 100 रुपए तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो