बाजार

त्योहारों से पहले इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, ये है आज का भाव!

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज हुई है।

Sep 15, 2018 / 10:00 am

Ashutosh Verma

त्योहारी मांग के बीच 200 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में भी 250 रुपए की कमी

नर्इ दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बावजूद अधिक भाव पर जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपए फिसलकर 31,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 250 रुपए लुढ़ककर 37,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 5.10 डॉलर चमककर 1,207 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 4.70 डॉलर की मजबूती में 1,212.90 डॉलर प्रति आैंस बोला गया।

यह भी पढ़ें – महंगार्इ से मिली राहत, अगस्त माह में थोक महंगार्इ दर 4.53 फीसदी हुर्इ

जेवराती मांग कमजोरी से धातुआें की चमक पड़ी फीकी
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज हुई है। लेकिन, स्थानीय बाजार में महंगे दाम के कारण खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से लगातार दूसरे दिन इसकी चमक फीकी पड़ी है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 14.21 डॉलर प्रति औंस बिकी। सोना बिटुर भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 31,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर टिकी रही।

यह भी पढ़ें – Big Billion Day से पहले खड़ी हो सकती हैं फ्लिपकार्ट के लिए मुश्किलें, छोटे वेंडर्स ने इस बात को लेकर CCI से की शिकायत

औद्योगिक उठाव कम होने से चांदी हाजिर 250 रुपए फिसलकर 37,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 75 रुपए की गिरावट में 37,210 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव गत दिवस के क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,400 रुपए, सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,250 रुपए, चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 37,650 रुपए, चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,210 रुपए, सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000 रुपए, सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :73,000 रुपए, गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500 रुपए।

Home / Business / Market News / त्योहारों से पहले इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, ये है आज का भाव!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.