scriptGold Rate Today: 80 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी की 335 रुपये सस्ती | Gold Silver Rate Today in Bullian Market on 20th July 2019 | Patrika News
कारोबार

Gold Rate Today: 80 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी की 335 रुपये सस्ती

सोना स्टैंडर्ड 80 रुपये फिसलकर 35,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
चांदी हाजिर 335 रुपये लुढक़कर 41,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

Jul 20, 2019 / 06:14 pm

Ashutosh Verma

Gold RAte Today

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 80 रुपये फिसलकर 35,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही टूटकर 35,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की गिरावट में 27,400 रुपये पर आ गयी। चांदी हाजिर 335 रुपये लुढक़कर 41,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 585 रुपये कमजोर होकर 40,680 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 84 हजार और 85 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।

यह भी पढ़ें – मोदी 2.0 के 50 दिन, निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

क्या रहा वैश्विक बाजार का हाल

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहाँ सोने में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। हालाँकि कुछ देर के लिए पीली धातु 1,450 डॉलर प्रति औंस का आँकड़ा पार करने में भी सफल रही जो छह साल का इसका उच्चतम स्तर है। लेकिन बाद में मुनाफा वसूली और मजबूत डॉलर के दबाव में सोना एक फीसदी टूट गया। सप्ताहांत पर अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट में 1,425.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.18 डॉलर लुढक़कर 16.18 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

यह भी पढ़ें – लगातार 11वें साल भी मुकेश अंबानी ने नहीं बढ़ाया अपना वेतन, फिर भी पत्नी नीता अंबानी से इतनी अधिक है सैलरी

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 35,870 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 35,700 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 41,700 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,680 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 84,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 85,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,400 रुपये

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / Gold Rate Today: 80 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी की 335 रुपये सस्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो