scriptत्योहारी मांग से सोना फिर 39 हजार के पार, चांदी के दाम में दिखी 75 रुपए की तेजी | Gold surpasses 39000 due to festive demand, silver price rise of 75 rs | Patrika News
कारोबार

त्योहारी मांग से सोना फिर 39 हजार के पार, चांदी के दाम में दिखी 75 रुपए की तेजी

तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे सोने के दाम
46,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची चांदी की कीमत

Sep 28, 2019 / 03:19 pm

Saurabh Sharma

Gold cheaper by Rs 595, silver falls by Rs 1200  after 2 days holiday

Gold cheaper by Rs 595, silver falls by Rs 1200 after 2 days holiday

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में त्योहारी मांग आने से शनिवार को सोना 250 रुपए चमककर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। विदेशों में सप्ताहांत पर रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। चांदी भी 75 रुपए की मजबूती के साथ 46,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- 4 फीसदी टूटे कच्चे तेल के दाम, पेट्रोल डीजल के दाम में हो सकती है कटौती

वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में गिरावट
वैश्विक स्तर पर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 8.45 डॉलर लुढ़ककर 1,496.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 11.90 डॉलर की गिरावट में 1,503.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.29 डॉलर टूटकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद से निवेशकों ने जोखिम भरे पूंजी बाजार में निवेश किया है। इससे पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः- 50 लाख रुपए हो सकती है अफोर्डेबल हाउसिंग की लिमिट, जल्द सरकार ले सकती है फैसला

सोना हुआ एक बार फिर से 39 हजारी
स्थानीय बाजार में सोने की त्योहारी मांग बनी रही। इससे सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए की मजबूती के साथ 39,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी की तेजी के साथ 39,050 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 30,300 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 75 रुपए की बढ़त के साथ 46,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। भविष्य में कीमतों में गिरावट की आशंका में चांदी वायदा 353 रुपए फिसलकर 45,517 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 20-20 रुपए टूटकर क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा रह गए।

यह भी पढ़ेंः- नवरात्र आने से पहले थमी प्याज में महंगाई, 25 से 40 रुपए तक हुए दाम

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,220 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,050 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,325 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 45,517
रुपए सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए

Home / Business / त्योहारी मांग से सोना फिर 39 हजार के पार, चांदी के दाम में दिखी 75 रुपए की तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो