scriptQ4 में HUL के मुनाफे में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी, शेयरधारकों को 13 रुपए डिविडेंड का किया ऐलान | HUL profit increase in Q4 with 14 percent | Patrika News
कारोबार

Q4 में HUL के मुनाफे में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी, शेयरधारकों को 13 रुपए डिविडेंड का किया ऐलान

FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
Q4 में हुआ 14 फीसदी का मुनाफा
मुनाफा बढ़कर 1538 करोड़ रुपए हो गया

May 04, 2019 / 08:49 am

Shivani Sharma

HUL

Q4 में HUL के मुनाफे में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी, शेयरधारकों को 13 रुपए डिविडेंड का किया ऐलान

नई दिल्ली। fmcg कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 31 मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही (Q4) में शुद्ध मुनाफा 13.84 फीसदी बढ़कर 1538 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 की समान तिमाही में 1351 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। मार्च तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 7 फीसदी दर्ज की गई। घरेलू कंज्यूमर ग्रोथ 9 फीसदी दर्ज की गई।


शेयर बाजार को दी जानकारी

कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी जारी जानकारी के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 8.95 फीसदी बढ़कर 9809 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले असी अवधि में 9003 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।


ये भी पढ़ें: शनिवार को स्थिर रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए अपने शहर के दाम


कंपनी का बढ़ा मुनाफा

कंपनी का इस अवधि में कुल खर्च 8.13 फीसदी बढ़कर 7765 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 7181 करोड़ रुपए था। HUL के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.04 फीसदी गिरकर 1692.80 रुपए प्रति शेयर पर दर्ज किए गए। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, एचयूएल को चौथी तिमाही में सालाना आधार पर होम केयर से 13 फीसदी रेवेन्यू मिला। वहीं, पर्सनल केयर से 7.3 फीसदी और फूड्स एंड रिफ्रेशमेंट सेगमेंट से 10.4 फीसदी रेवेन्यू मिला।


शेयरधारकों के मिला डिविडेंड

एचयूएल ने शेयरधारकों को 13 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी के सीएमडी संजीव मेहता का कहना है कि 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। वहीं, एचयूएल के सीएफओ श्रीनिवास पाठक का कहना है कि ग्रोथ रेट में जो थोड़ी बहुत नरमी दिखाई दी, उसकी वजह मैक्रो फैक्टर हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Home / Business / Q4 में HUL के मुनाफे में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी, शेयरधारकों को 13 रुपए डिविडेंड का किया ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो