scriptवित्त वर्ष 2019 में 6.8 फीसदी बढ़ा इंफोसिस का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए नहीं हुआ डिविडेंड का ऐलान | infosys profit increase by 5.3 percent in FY 2019 | Patrika News
कारोबार

वित्त वर्ष 2019 में 6.8 फीसदी बढ़ा इंफोसिस का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए नहीं हुआ डिविडेंड का ऐलान

Q1 में 6.8 फीसदी बढ़ा इंफोसिस का मुनाफा
30 जून 2019 तक 3,802 करोड़ रुपए रहा Infosys का मुनाफा

Jul 12, 2019 / 06:01 pm

Shivani Sharma

Infosys

वित्त वर्ष 2019 में 6.8 फीसदी बढ़ा इंफोसिस का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए नहीं हुआ डिविडेंड का ऐलान

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ( Infosys ) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में 5.2 फीसदी बढ़कर 3,802 करोड़ रुपए रहा। इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार ( share market ) को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में 3,612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।


पहली तिमाही में बढ़ा लाभ

बेंगलुरू की कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13.9 फीसदी बढ़कर 21,803 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 19,128 करोड़ रुपए थी। इंफोसिस ने 2019-20 के लिए स्थिर मुद्रा के आधार पर अपनी आय वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 8.5-10 फीसदी कर दिया है। अप्रैल तिमाही में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में आय में 7.5-9.5 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया था।


ये भी पढ़ें: संसद में बोले रेल मंत्री पीयूष गोयल, कहा- नहीं हो सकता भारतीय रेलवे का निजीकरण


शेयर बाजार को दी जानकारी

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि हमने 2019-20 में अच्छी शुरूआत की है। इसका कारण ग्राहकों पर हमारा निरंतर ध्यान है और हम उन पर निवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि इस आधार पर हमने हमने 2019-20 के लिए आय अनुमान 7.5-9.5 फीसदी से बढ़ाकर 8.5-10 फीसदी कर दिया है। अमरीका डॉलर के संदर्भ में इन्फोसिस का शुद्ध लाभ जून, 2019 को समाप्त तिमाही में 54.6 करोड़ डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 53.4 करोड़ डॉलर था।


3.13 अरब डॉलर बढ़ी कंपनी की आय

वहीं आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3.13 अरब डॉलर रही जो एक साल पहले 2018-19 की पहली तिमाही में 2.83 अरब डॉलर थी। कंपनी का वित्तीय परिणाम बाजार बंद होने के बाद जारी किया गया। इन्फोसिस का शेयर बढ़त के साथ 727.10 रुपए पर बंद हुआ। इंफोसिस ने जून तिमाही में 112 नए क्लाइंट जोड़े हैं। 30 जून 2019 तक कुल एक्टिव क्लाइंट की संख्या 1336 थी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Business / वित्त वर्ष 2019 में 6.8 फीसदी बढ़ा इंफोसिस का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए नहीं हुआ डिविडेंड का ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो