scriptभारत के एयरस्ट्राइक के बाद धराशायी हुआ कराची स्टॉक एक्सचेंज, निवेशकों ने बाजार से पैसे निकालने में दिखाई फुर्ती | karachi stock exchange takes bloodbath dips after india airstrike | Patrika News
कारोबार

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद धराशायी हुआ कराची स्टॉक एक्सचेंज, निवेशकों ने बाजार से पैसे निकालने में दिखाई फुर्ती

पाकिस्तानी शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा उठते हुए दिखाई दे रहा है।
मंगलवार को कारोबार के दौरान कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई-100 इंडेक्स 785.12 अंक लुढ़ककर 38,821.67 स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को भी केएसई-100 इंडेक्स 200 अंकों से भी अधिक लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।

नई दिल्लीFeb 27, 2019 / 02:41 pm

Ashutosh Verma

Pak Share Market

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद धराशायी हुआ कराची स्टॉक एक्सचेंज, निवेशकों ने बाजार से पैसे निकालने में दिखाई फुर्ती

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी घटने के बाद पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। बीते दो दिनों से भारत सरकार व सेना पाकिस्तान की हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी बाजर और अर्थव्यवस्था के लिए भी एक बुरी खबर आई है। बीते दिन पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। पाकिस्तानी शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा उठते हुए दिखाई दे रहा है। मंगलवार को कारोबार के दौरान कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई-100 इंडेक्स 785.12 अंक लुढ़ककर 38,821.67 स्तर पर बंद हुआ। कराची स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट का यह दौरा बुधवार को भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी केएसई-100 इंडेक्स 200 अंकों से भी अधिक लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें – मिराज ही नहीं ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बाद रिकवरी

वहीं भारतीय बाजार की बात करें घरेलू स्टॉक एक्सचेंज भी भारतीय एयरफोर्स द्वारा एयरस्ट्राइक की खबर के बाद हल्की बिकवाली देखने को मिली। हालांकि कारोबार के थोड़ी देर बाद ही बाजार में रिकवरी का दौर भी देखने को मिला। एयरस्ट्राइक की खबर आने के बाद बीएसई सेंसेक्स 237.63 अंक यानी 0.66 फीसदी और निफ्टी 104.80 अंक यानी 0.96 यानी टूटकर क्रमश: 35,975.75 और 10,775.30 पर खुले थे। इंट्राडे करोबार के दौरान सेंसेक्स 35,714.16 के निचले स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दिया था। हालांकि थोड़ी देर बाद 260 अंकों की रिकवरी के साथ सेंसेक्स 35,973.71 पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो यह भी 45 अंकों की गिरावट के साथ 10,835.30 पर रहा, जो दिन के 10,729.30 के निचले स्तर से 106 अंक ऊपर है। बुधवार को भी सेंसेक्स 165.12 अंक यानी 0.46 फीसदी और निफ्टी 45.90 अंक 0.42 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 36,138.83 और 10,881.20 पर खुले।

यह भी पढ़ें – जाने बीते दो दशक में आतंकी हमलों व सेना की कार्रवाइयों से शेयर बाजार पर कितना पड़ा असर

अतीत में सेना की कार्रवाइयों के दौरान कैसा रहा है घरेलू बाजार का प्रदर्शन

सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कैसा था बाजार का हाल साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक 1 के दौरान भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। उस दौरान निफ्टी 154 अंक टूटकर व सेंसेक्स 465 अंक टूटकर बंद हुआ था। कारगिल युद्ध व मुंबई अटैक के दौरान बाजार में रही थी तेजी साल 1999 में कारगिल वॉर के दौरान भी सेंसेक्स व निफ्टी, दोनों में 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। कुल तीन महीनों के वॉर के दौरान सेंसेक्स कुल 1,115 अंक उछला व निफ्टी 319 अंक उछला था। इसी तरह तब साल 2008 में मुंबई में आतंकी हमला हुआ था तो निवेशकों ने सभी चौंका दिया था। उस दौरान सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल देखने को मिला था जबकि निफ्टी में भी 100 अंकों का उछाल देखने को मिला था।

Home / Business / भारत के एयरस्ट्राइक के बाद धराशायी हुआ कराची स्टॉक एक्सचेंज, निवेशकों ने बाजार से पैसे निकालने में दिखाई फुर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो