इन 8 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए 65 हजार करोड़, आरआई और एचएल की मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी
नई दिल्लीPublished: Jul 04, 2021 10:13:14 pm
बीएसई की टॉप 10 से 8 कंपनियों की मार्केट कैप में गिरावट आई। बीते सप्ताह सेंसेक्स भी 0.83 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ।
नई दिल्ली। बीते सप्ताह मुम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों की मार्केट कैप में लगभग 65,176.78 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इनमें सबसे ज्यादा घाटा टीसीएस व एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को हुआ है। सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रिज और हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप में बढ़त दर्ज हुई है। बता दें कि सप्ताह सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ है।