ICICI बैंक में अकाउंट है तो हो जाएं सावधान! ग्राहकों को नुकसान से बचाने लिए बैंक ने जारी किया ये अलर्ट
नई दिल्लीPublished: Jul 04, 2021 08:05:30 pm
आईसीआईसीआई ने ग्राहकों से साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। वहीं आरबीआई ने कहा है कि अगर एफडी का पैसा क्लेम नहीं करने की स्थिति में ग्राहक को सेविंग अकाउंट की दर से या मैच्योर्ड एफडी के मुताबिक ही ब्याज मिलेगा।
नई दिल्ली। यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है। बैंक ( ICICI Bank ) ने देश में लोगों के साथ धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्राहकों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। बैंक की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय ग्राहकों के लिए कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना जरूरी है। ऐसा इसलिए कि लोग अनजाने में ठगों के झांसे में आ जाते हैं और अपना बैंक खाता खाली करवा बैठते हैं।