क्या खो गया है आपका पैन कार्ड, इस आसान तरीके से झटपट हासिल करें e-PAN
नई दिल्लीPublished: Jul 04, 2021 04:56:28 pm
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। न ही आपको ई-पैन कार्ड हासिल करने अपना पैन नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं है। केवल अपने आधार नंबर का उपयोग कर या डायरेक्ट आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली। आज के समय में स्थायी खाता संख्या ( PAN Card ) कार्ड आवश्यक वित्तीय दस्तावेजों में से एक है। यह न केवल एक व्यक्ति को अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद करता है बल्कि केवाईसी की सुविधा भी देता है। बैंकिंग या फिर डीमैट तथा टैक्स फाइलिंग जैसी सेवाओं के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है। ज्वैलरी और कार जैसी महंगी खरीद कर रहे हैं तो भी आपके लिए पैन कार्ड होना बहुत ही जरूरी है। पैन कार्ड के बिना, बैंक खाता खोलना, एक निर्धारित राशि से अधिक धन का लेन-देन, क्रेडिट या डेबिट कार्ड प्राप्त करना जैसी कई दिन-प्रतिदिन की सेवाओं तक पहुंच मुश्किल है।