बाजार

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रिज सहित 6 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए करीब 77000 करोड़

 
मुंबई शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप 10 में से 6 कंपनियों ने निवेशकों का पैसा डुबाया है। निवेशकों का पैसा डुबाने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का नाम शामिल है।

Jul 25, 2021 / 07:24 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। बीते सप्ताह मुंबई शेयर बाजार की 6 कंपनियों ने निवेशकों के करीब 77 हजार करोड़ रुपए डुबा दिए। ऐसा बीते सप्ताह इन कंपनियों के मार्केट कैप 76,640.54 करोड़ रुपए गिरने की वजह से हुआ है। निवेशकों का सबसे ज्यादा घाटा एचडीएफसी बैंक ने कराया है।
यह भी पढ़ें

PF से पैसा निकालने के बदले नियम, अब इमरजेंसी में तत्काल निकाल सकते हैं 1 लाख रुपए

निवेशकों का नुकसान कराने वाली कंपनियां

बीते सप्ताह मुंबई शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप 10 में से जिन 6 कंपनियों ने निवेशकों का पैसा डुबाया है। निवेशकों का पैसा डुबाने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का नाम शामिल है। इनमें से एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप करीब 43,578.18 करोड़ रुपए कम होकर 7,97,422.67 करोड़ रुपए रह गई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप 13,004.97 करोड़ रुपए घटकर 5,54,326.75 करोड़ रुपए, एचडीएफसी की मार्केट कैप 9,543.39 करोड़ रुपए कम होकर 4,48,566.27 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप 5,392.88 करोड़ रुपए कम होकर 3,41,634.86 करोड़ रुपए, रिलायंस की मार्केट कैप 4,184.03 करोड़ रुपए घटकर 13,34,579.57 करोड़ रुपए और एसबीआई की मार्केट कैप 937.09 करोड़ रुपए कम होकर 3,82,999.70 करोड़ रुपए रह गई है।
इनकी बढ़ी मार्केट कैप

इनफोसिस की मार्केट कैप 15,055.86 करोड़ रुपए बढ़कर 6,77,343.70 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 11,370.14 करोड़ रुपए उछलकर 4,68,639.08 करोड़ रुपए, टीसीएस की मार्केट कैप 6,436.35 करोड़ रुपए बढ़कर 11,88,153.80 करोड़ रुपए और बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 3,190 करोड़ रुपए बढ़कर 3,73,000.18 करोड़ रुपए पर आ गई है।
एमएसई की टॉप 10 कंपनियां और मार्केट कैप

1. रिलायंस 13,34,579.57 करोड़ रुपए

2. टीसीएस की मार्केट कैप 11,88,153.80 करोड़ रुपए

3. एचडीएफसी बैंक 7,97,422.67 करोड़ रुपए

4. इनफोसिस 6,77,343.70 करोड़ रुपए
5. हिंदुस्तान यूनिलीवर 5,54,326.75 करोड़ रुपए

6. आईसीआईसीआई बैंक 4,68,639.08 करोड़ रुपए

7. एचडीएफसी 4,48,566.27 करोड़ रुपए

8. एसबीआई 3,82,999.70 करोड़ रुपए

9. बजाज फाइनेंस 3,73,000.18 करोड़ रुपए

1. कोटक महिंद्रा बैंक 3,41,634.86 करोड़ रुपए
मार्केट कैप

किसी शेयर की मार्केट कैप को निकालने का तरीका काफी आसान है। शेयर बाजार में कंपनी के जितने भी शेयर हैं,उनकी संख्या को एक जगह पर लिखें। इसके बाद शेयर का जो भी रेट हो उससे शेयर की संख्या में गुणा कर दें। अब जो भी संख्या आएगी वह उस कंपनी की मार्केट कैप कहलाएगी।
यह भी पढ़ें

SBI में सेलरी अकाउंट के हैं कई फायदे, 30 लाख का इंश्योरेंस सहित इन सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ

Home / Business / Market News / Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रिज सहित 6 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए करीब 77000 करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.