scriptरुपया और क्रूड ऑयल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक डूबा | Market crash due to record fall in rupee and crude oil prices | Patrika News
कारोबार

रुपया और क्रूड ऑयल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक डूबा

आज शेर बाजार में 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 9000 अंकों के नीचे
रुपया आज रिकॉर्ड लेवल पर आया नीचे, करीब 77 रुपए पर कर रहा है कारोबार
बैंकिंग, ऑयल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स डूबे, फार्मा सेक्टर तेजी के साथ हुआ बंद

नई दिल्लीApr 22, 2020 / 07:52 am

Saurabh Sharma

Share market

Market crash due to record fall in rupee and crude oil prices

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। जिसके कई कारण देखने को मिले। आज रुपया रिकॉर्ड लेवल पर नीचे आकर डॉलर के मुकाबले करीब 77 रुपए तक नीचे फिसल गया। वहीं दूसरी ओर क्रूड ऑयल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर देखने को मिला। मई अनुबंध 25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। जिसका असर गोल्ड और कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इसके विपरीत फार्मा सेक्टर आज तेजी के साथ बंद हुआ है। इसी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- रेल मंत्रालय का स्पष्टीकरण, नहीं काटी जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1011.29 अंकों की गिरावट के साथ 30636.71 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 280.40 अंकों की गिरावट के साथ 8981.45 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 322.06, बीएसई मिड-कैप 321.77 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 405 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- जानिए, आरबीआई इस साल ब्याज दरों पर कब-कब ले सकता है फैसला

सेक्टोरल इंडेक्स पूरी तरह से लाल
अगर फार्मा सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो सभी सेक्टरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई हेल्थकेयर 198.57 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों 1292.81 और 1113.35 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 717.90 अंकों अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बीएसई ऑटो और कैपिटल गुड्स दोनों क्रमश: 635.61 और 517.89 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई आईटी 457.91, तेल और गैस 401.91 और बीएसई मेटल में 336.42 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं बीएसई टेक 178.55, बीएसई पीएसयू 168.83 और बीएसई एफएमसीजी 70.09 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार की इस स्कीम से आप भी बन जाएंगे बिजनेसमैन, मिलेगा 20 लाख रुपए का लोन

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 12.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं बजाज फाइनेंस 9.07 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 8.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 8.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसके विपरीत डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 4.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। भारती इंफ्राटेल 2.89 फीसदी, भारती एयरटेल 2.18 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.61 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे खुली रहेगी एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी

रुपया, सोना और क्रूड और तीनों में गिरावट
पहले डॉलर के मुकाबले रुपए की करें तो रिकॉर्ड लेवल की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज रुपया करीब 36 पैसे की गिरावट के साथ 76.98 रुपए यानी 77 रुपए के स्तर पर आ गया है। यह पहली बार है जब रुपया डॉलर के मुकाबले 77 रुपए के निचले स्तर पर आ गया है। इसके अलावा क्रूड ऑयल की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय वायदा बाजार में क्रूड ऑयल के मई अनुबंध की कीमत 25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में भी करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- 37 साल में पहली बार माइनस लेवल पर गया अमरीकी तेल, जानिए क्या रही वजह

निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद होने से निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला है। वास्तव में निवेशकों का मुनाफा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। सोमवार को जब मार्केट बंद हुआ था तो मार्केट कैप 1,23,71,898.07 करोड़ रुपए था। आज जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ तो मार्केट कैप 1,20,38,515.81 करोड़ रुपए पर आ गया। अगर दोनों के बीच का अंतर देखें तो 3,33,383.26 करोड़ रुपए है। यहीं निवेशकों का नुकसान है।

Home / Business / रुपया और क्रूड ऑयल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक डूबा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो