scriptshare market prediction : अगले सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल | next week share market will depends upon Q1 results | Patrika News

share market prediction : अगले सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल

Published: Jul 21, 2019 02:10:49 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

अगले सप्ताह HUL, मारुति सुजुकी ( Maruti suzuki ) जैसी बड़ी कंपनियों के Q1 रिजल्ट घोषित किए जाएंगे
शेयर बाजार की चाल इन नतीजों पर ही निर्भर करेगी

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ), मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) और कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra bank ) जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों ( share market prediction ) की दिशा तय हो सकती है। जानकारों का कहना है कि डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की तिथि की वजह से सप्ताह के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। जानकारों का कहना है कि कराधान मुद्दों, कमजोर तिमाही नतीजों तथा उपभोग में कमी की वजह से बाजार की कुल धारणा कमजोर बनी हुई है। सरकार ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ( FPI ) को कर के मोर्चे पर किसी तरह की राहत से इनकार किया है। इससे शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार ( BSE ) के सेंसेक्स ( sensex ) में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट आई।


बाजार में आ सकती है गिरावट

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘सोमवार को शुरुआती कारोबार में बाजार के लोग रिलायंस और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों को ध्यान में रख कर अपनी चाल तय करेंगे। हालांकि, बाजार के सामने घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर कई चुनौतियां भी हैं। आगे के सत्रों में बाजार में गिरावट का सिलसिला बना रह सकता है।’’ रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए हैं।


ये भी पढ़ें: अमेजन प्राइम सेल पर लाखों का झटका, एक गलती की वजह से 9 लाख का कैमरा मात्र 6500 रुपये में बिका


RIL को हुआ 6.8 फीसदी का मुनाफा

समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 6.8 फीसदी बढ़कर 10,104 करोड़ रुपये रहा है। शनिवार को एचडीएफसी बैंक का अप्रैल-जून तिमाही का परिणाम आया है। तिमाही के दौरन उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18.04 फीसदी बढ़कर 5,676.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।


एक्सिस सिक्योरिटीज के अधिकारी ने दी जानकारी

एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण ठुकराल ने कहा, ‘‘अमरीका फेडरल रिजर्व की 30-31 जुलाई को होने वाली बैठक, मानसून की प्रगति तथा विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा।’’ इस सप्ताह डीएचएफएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, केनरा बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, साउथ इंडियन बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज आटो और मारुति के तिमाही नतीजे आने हैं।


ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए अपने शहर के दाम


शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स

सैमको सिक्योरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा कि बाजार अच्छी तिमाही नतीजों की उम्मीद कर रह है। हालांकि, उन्हें निराशा का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बाजारों में उपभोक्ता सामान की बिक्री सुस्त है। इससे अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता और बढ़ी है। इसके अलावा मानसून की प्रगति भी अभी धीमी है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 399.22 अंक या 1.03 फीसदी के नुकसान में रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 560.45 अंक या 1.44 फीसदी टूटकर 38,337.01 अंक पर आ गया।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो