scriptInvestors के चेहरों की बढ़ी रौनक, साढ़े चार महीने बाद 11 हजार के स्तर पर पहुंचा Nifty | Nifty reached 11 thousand level after four and a half months | Patrika News
कारोबार

Investors के चेहरों की बढ़ी रौनक, साढ़े चार महीने बाद 11 हजार के स्तर पर पहुंचा Nifty

HDFC Share में उछाल से Banking Sector में देखने को मिल रही है तेजी
IT Sector में तेजी Share Market को कर रही है सपोर्ट, Sensex 37400 अंकों पर

नई दिल्लीJul 20, 2020 / 10:37 am

Saurabh Sharma

share market

Nifty reached 11 thousand level after four and a half months

नई दिल्ली। एचडीएफसी के तिमाही नतीजों ( HDFC Bank Q1 Result ) के बाद आज शेयर बाजार ( Share Market ) में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) को लेकर लगातार होती प्रगति से भी बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 11 हजार के स्तर को पार कर गया है। निफ्टी का यह स्तर 5 मार्च के बाद यानी करीब साढ़े चार महीने के बाद देखने को मिला है। जिसके बाद निवेशकों की ओर से काफी राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स ( Sensex ) 37400 अंकों के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। देश के कोरोना वायरस ( coronavirus cases ) के लगातार इजाफे के बाद भी बाजार में तेजी इकोनॉमी ( Indian Economy ) के लिए अच्छे संकेत हैं। जानकारों की मानना है कि अब देश के लोगों की ओर से आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा दिनों तक नहीं रोक पाएंगे। बाजार लगातार आगे बढ़ रहा है, यह बाजार और देश की इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेत हैं।

यह भी पढ़ेंः- CAIT Report: भारत में 100 दिनों में खुदरा कारोबार को 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

निफ्टी हुआ 11 हजारी
आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 380.28 अंकों की तेजी के साथ 37400.42 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 105.35 अंकों की बढ़त के साथ 11007.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का यह स्तर 5 मार्च 2020 को देखने को मिला था। जब निफ्टी 11,300 अंकों पर कारोबार कर रहा था। आज बीएसई स्मॉल कैप में 131.70 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बीएसई मिड-कैप 78.06 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 150.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- CPA 2019: Customer को चूना लगाने का मतलब, 10 लाख का Fine और दो साल कैद

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
एचडीएफसी के तिमाही नतीजों की वजह से बैंकिंग सेक्टर में रौनक देखने को मिल रही ळै। बैंक एक्सचेंज 537.95 और बैंक निफ्टी 536.40 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई आईटी सेक्टर भी एचसीएल और इंफोसिस के बूत 151.53 अंकों की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 110.68, बीएसई टेक 79.61, कैपिटल गुड्स 51.06, बीएसई मेटल 37.92, बीएसई पीएसयू 28.10 और बीएसई एफएमसीजी 4.53 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर फार्मा 66.20 अंकों की गिरावट पर है। वहीं दूसरी ओर ऑटो 9.01 और तेल और गैस 6.56 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की राहत के बाद Diesel Price में फिर से हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

बैंकों के शेयरों में उछाल
आज बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। एचडीएफसी बैंक 4.08 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं इंडसइंड बैंक 3.26 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.97 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.82 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 3.01 फीसदी की गिरावट के साथ और सिपला में 1.68 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स 1.08 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.89 फीसदी मारुति सुजुकी इंडिया 0.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / Investors के चेहरों की बढ़ी रौनक, साढ़े चार महीने बाद 11 हजार के स्तर पर पहुंचा Nifty

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो