scriptपेट्रोल-डीजलः आज एक बार फिर बढ़े दाम, नए रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें | Petrol diesel 9 september 2018 price hiked again to record high | Patrika News
कारोबार

पेट्रोल-डीजलः आज एक बार फिर बढ़े दाम, नए रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें

रविवार को आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गर्इ है। मुंबर्इ में पेट्रोल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आज जयपुर में पेट्रोल-डीजल के भाव में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है।

नई दिल्लीSep 09, 2018 / 09:37 am

Ashutosh Verma

Petrol Diesel

पेट्रोल-डीजलः आज के बार फिर बढ़े दाम, नए रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम अभी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिन (शनिवार) काे रिकाॅर्ड बढ़ोतरी के बाद आज (रविवार) को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों इजाफा देखने को मिला है। अगर इसी तरह बढ़ोतरी देखने को मिलता रहा तो देश की राजधानी नर्इ दिल्ली आैर मुंबर्इ जैसे कर्इ शहरों जल्द ही पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकने लगेगा। नर्इ दिल्ली में आज बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की नर्इ कीमत 80.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल की बात करें तो ये भी आज बढ़ोतरी देखने को मिला जिसके बाद अब ये 72.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


मुंबर्इ में पेट्रोल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर की आेर
देश के चार बड़े महानगरों में से आर्थिक राजधानी मुंबर्इ की बात करें तो यहां भी अाज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। आज मुंबई में बढ़त के बाद पेट्रोल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि बीते दिन मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.77 रुपये प्रति लीटर थे। डीजल के दामों में पिछले कुछ दिनों में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद आज भी डीजल के दामों में बढ़त दर्ज की गई। आज मुंबई में डीजल की कीमत 77.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है। आइए देखते हैं बाकी शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

आज के पेट्रोल के दाम

पेट्रोलरविवार (प्रति लीटर)शनिवार (प्रति लीटर)कितना बदला
नर्इ दिल्ली80.3879.9939 पैसे
कोलकाता83.2782.8839 पैसे
मुंबर्इ87.7787.3938 पैसे
चेन्नर्इ83.5483.1242 पैसे
जयपुर83.2682.6066 पैसे
क्या है आज प्रमुख शहरों में डीजल के भाव

डीजलरविवार (प्रति लीटर)शनिवार (प्रति लीटर)कितना बदला
नर्इ दिल्ली72.5172.0744 पैसे
कोलकाता75.3674.9244 पैसे
मुंबर्इ76.9876.5147 पैसे
चेन्नर्इ76.6476.1747 पैसे
जयपुर77.1876.4771 पैसे

तेल की कीमतों में राहत के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को कम करना होगा टैक्स
एक तरफ जहां तेल के बढ़ते दामों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की बढ़ती कीमतों को कारण बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ रुपये का डॉलर के मुकाबले कमजोर होना भी इसकी वजह है। लेकिन हाल ही में एक RTI में हुए खुलासे से ये बात सामने आयी है कि भारत कुछ देशों को बहुत ही सस्ती कीमतों पर तेल का निर्यात कर रहा है। जानकारों की मानें तो देश में तेल पर लगने वाली एक्साइस ड्यूटी की दरों में कुछ कटौती करके सरकार आम जनता को थोड़ी राहत दे सकती है लेकिन आज पेट्रोल के दाम 80 का आंकड़ा पार गए जिससे जनता की जेब में अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। देश भर में तेल के बढ़ते दामों को लेकर जनता में काफी रोष देखने को मिला। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्री ने आगे आकर तेल के बढ़ते दामों के लिए रुपये के डॉलर के मुकाबले गिरते हुए मूल्य को जिम्मेदार बताया।

Home / Business / पेट्रोल-डीजलः आज एक बार फिर बढ़े दाम, नए रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो