script28 महीने के बाद रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, जानिए अपने शहर की कीमत | Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 18th Jan 2021 | Patrika News
कारोबार

28 महीने के बाद रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, जानिए अपने शहर की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 75 रुपए के पार, पेट्रोल 85 रुपए के करीब
आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 23 से 26 पैसे का इजाफा

Jan 18, 2021 / 10:24 am

Saurabh Sharma

petrol

Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 17th July 2020

नई दिल्ली। आज यानी 18 जनवरी को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिला, जिसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। 4 अक्टूबर 2018 के बाद दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का यह स्तर आया है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 23 से 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जबकि डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में डीजल के दाम 75 रुपए प्रति लीटर पार कर गए हैं। जल्द ही डीजल के दाम भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि जनवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 1.25 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।

रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा पेट्रोल
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 23 से 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर आ गए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद यहां पर दाम 84.96 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 86.39 और 91.56 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। 4 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल के दाम 91.34 रुपए प्रति लीटर थे। वहीं चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ दाम 87.63 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल की कीमत इजाफा

महानगरपेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )
दिल्ली84.9626
कोलकाता86.3924
मुंबई91.5624
चेन्नई87.6323

दिल्ली में 75 रुपए पार डीजल
सबसे ज्यादा मार तो डीजल की कीमत में देखने को मिल रही है। डीजल के दाम में बढ़ोतरी से जहां दिल्ली में दाम एक बार फिर से 75 रुपए प्रति के पार पहुंच गए हैं, वहीं जल्द रिकॉर्ड लेवल को भी पार सकते हैं। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 75.13 और 78.72 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दाम क्रमश: 81.87 और 80.43 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल की कीमत इजाफा

महानगरडीजल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )
दिल्ली75.1325
कोलकाता78.7225
मुंबई81.8727
चेन्नई80.4324

जनवरी महीने में कितना हुआ इजाफा
2021 के पहले महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम 1.25 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 1.26 रुपए, कोलकाता में 1.28 रुपए, मुंबई में 1.36 रुपए और चेन्नई में 1.22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 1.25 पैसे, कोलकाता में 1.19 पैसे, मुंबई में 1.22 पैसे और 1.12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

जनवरी में पेट्रोल डीजल में इजाफा

महानगरडीजल में इजाफा ( रुपए प्रति लीटर में )पेट्रोल में इजाफा ( रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली1.261.25
कोलकाता1.281.19
मुंबई1.361.22
चेन्नई1.221.12

Home / Business / 28 महीने के बाद रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, जानिए अपने शहर की कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो