Published: Jul 21, 2020 07:53:19 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। जैसा कि हम सब को पता है कि देश की राजधानी दिल्ली ही इकलौती ऐसी जगह है जहां पर डीजल के दाम ( Diesel Price ) पेट्रोल ( Petrol Price ) से ज्यादा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि देश में डीजल की कीमत ( Diesel Price in India ) दिल्ली में सबसे ज्यादा है। देश की पिंक सिटी कहे जाने वाली जयपुर सिटी में डीजल की कीमत ( Diesel Price in Jaipur ) में देश में सबसे ज्यादा है। वहीं बात पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price in India ) की करें तो महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सबसे ज्यादा दाम है। अगर बात देश के चारों महानगरों की बात करें तो आज डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) में स्थिरता देखने को मिली है। वहीं पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price Today ) में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज पेट्रोल और डीजल के कितने दाम ( Petrol Diesel Price Today ) चुकाने होंगे।