scriptजनवरी में 2 रुपए तक महंगा हो चुका है पेट्रोल और डीजल, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम | Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 24th Jan 2021 | Patrika News
कारोबार

जनवरी में 2 रुपए तक महंगा हो चुका है पेट्रोल और डीजल, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम

रविवार को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में देखने को नहीं मिला बदलाव
दो दिनों की लगातार तेजी के बाद देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता

Jan 24, 2021 / 07:36 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। 2021 की शुरुआत आम लोगों की जेब के लिहाज से कुछ अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। आम लोगों की जेब पर सबसे ज्यादा बोझ डालने वाला पेट्रोल और डीजल लगातार महंगा हो रहा है। जनवरी के महीने में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। अगर बात रविवार की करें तो आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह स्थिरता लगातार दो दिनों की तेजी के बाद देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कितनी कीमत चुकानी होगी।

पेट्रोल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत बदलाव नहीं हुआ है। सभी को शनिवार वाले दाम ही चुकाने होंगे। एक दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा हुआ था और दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर पर आ गए थे। जबकि कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ दाम 87.11 और 92.28 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए थे। वहीं चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जिसके बाद दाम 88.29 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

डीजल की कीमत में बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला। आज सभी महानगरों में शनिवार वाले दाम ही लागू होंगे। शनिवार को दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद चारों महानगरों में दाम क्रमश: 75.88 रुपए, 79.48 रुपए, 82.66 रुपए और 80.90 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थे।

जनवरी में अब तक 2 रुपए तक महंगा हो चुका है पेट्रोल और डीजल
2021 के पहले महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम 1.75 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 2.01 रुपए, कोलकाता में 2.04 रुपए, मुंबई में 2.15 रुपए और चेन्नई में 1.93 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 1.99 रुपए, कोलकाता में 1.91 रुपए, मुंबई में 1.94 रुपए और 1.79 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Home / Business / जनवरी में 2 रुपए तक महंगा हो चुका है पेट्रोल और डीजल, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो