scriptRIL,Maruti Suzuki, IOC, SBI और Bharti Airtel के तिमाही नतीजे तय करेंगे Share Market की चाल | RIL, Maruti Suzuki, IOC, SBI Q1 results decide share market move | Patrika News
कारोबार

RIL,Maruti Suzuki, IOC, SBI और Bharti Airtel के तिमाही नतीजे तय करेंगे Share Market की चाल

अगले सप्ताह Reliance Industries समेत कई Copmpanies के आने वाले है तिमाही नतीजे
American Fed Reserve बुधवार को जारी कर सकता है अपनी नीतिगत ब्याज दरें

नई दिल्लीJul 26, 2020 / 02:00 pm

Saurabh Sharma

Share Market

RIL, Maruti Suzuki, IOC, SBI Q1 results decide share market move

नई दिल्ली। बीते कुछ सप्ताहों से शेयर बाजार ( Share Market ) में तेजी बनी हुई है, जिसका अहम कारण है रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ( Reliance Industries Share Price ) में लगातार तेजी बने रहना। वहीं आने वाला सप्ताह भी रिलायंस के नाम रहने आसार है। इसका कारण रिलायंस के तिमाही नतीजों की घोषणा ( RIL Q1 Result )। जिसके बेहतार रहने के आसार है। वहीं दूसरी ओर कई दूसरी कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ), एचडीएफसी ( HDFC ), आईओसी ( IOC ), भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ), टेक महिंद्रा ( Tech Mahindra ) कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर भी शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा विदेशी संकेतों में फेड रिजर्व ( American Fed Reserve ) की ओर से अपनी नीतिगत दरों का भी ऐलान कर सकता है। इसके अलावा अमरीकी चीन के बीच तनाव का असर भी भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- Gurugram District Court ने Jack Ma और Alibaba को भेजा Summon, जानिए क्या है पूरा मामला

सोमवार से शुक्रवार तक तिमाही नतीजों की रहेगी भरमार
सोमवार को टेक महिंद्रा, भारती इन्फ्राटेल और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा पहली तिमाही नतीजे आएंगे।
मंगलवार को अल्ट्रोटेक सीमेंट सीमेंट के तिमाही नतीजे जारी होंगे।
बुधवार को मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, डॉ. रेडीज लेबोरेटरीज व कुछ अन्य कंपनियां अपने तिमाही नतीजे आएंगे।
गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के तिमाही नतीजे जारी होंगे।
शुक्रवार को एसबीआई और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के वित्तीय नतीजे जारी होंगे।
शुक्रवार को ही देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट के आंकड़े जारी होंगे।

यह भी पढ़ेंः- Forex Reserve ने कायम किया New Record, जानिए कितनी मजबूत हुई Economy

विदेशी संकेतों का भी दिखेगा असर
वहीं दूसरी ओर अमरीकी फेड रिजर्व आने वाले बुधवार को नीतिगत त्रब्याज दरों का ऐलान कर सकता है। दूसरी ओर चीन, जापान और यूरोप में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार की चाल पर असर देखने को मिल सकता है। देश-विदेश में गहराते कोरोना वायरस संक्रमण का साया शेयर बाजार पर बने रहने के आसार हैं। वहीं अमरीका-चीन के बीच टेंशन का असर भी बाजार में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- अभी तक नहीं मिला है Income Tax Refund तो यह हो सकते हैं देरी कारण

लगातार छठे हफ्ते देखने को मिली थी बाजार में तेजी
खास बात तो ये है कि कोरोना वायरस के गहराते संकट के बीच भारतीय शेयर बाजार में बीते छह हफ्तों से तेजी बनी हुई है। बात बीते एक सप्ताह की करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1108.76 अंकों के साथ 38,128.90 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 292.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,194.15 अंकों पर बंद हुआ है। इसके अलावा बीएसई मिडकैप में 171.80 अंकों तेजी देखने को मिली है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 184.02 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

Home / Business / RIL,Maruti Suzuki, IOC, SBI और Bharti Airtel के तिमाही नतीजे तय करेंगे Share Market की चाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो