scriptसेंसेक्स आैर निफ्टी आॅल टाइम हार्इ पर हुए बंद, रिलायंस से मिला फायदा | Sensex and Nifty closed on all-time high, Advantages from RIL | Patrika News
कारोबार

सेंसेक्स आैर निफ्टी आॅल टाइम हार्इ पर हुए बंद, रिलायंस से मिला फायदा

गुरुवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी आॅल टाइम हार्इ पर बंद हुए। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स में 51.01 अंकों की बढ़त के साथ 38336.76 पर बंद हुआ आैर निफ्टी 11582.75 अंकों पर बंद हुआ।

नई दिल्लीAug 23, 2018 / 04:38 pm

Saurabh Sharma

Share market

सेंसेक्स आैर निफ्टी आॅल टाइम हार्इ पर हुए बंद, रिलायंस से मिला फायदा

नर्इ दिल्ली। गुरुवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही आॅल टाइम हार्इ पर बंद हुए। शेयर बाजार के उंचे स्तर पर पहुंचने का एक अहम कारण रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर्स के बढ़ना रहा है। जिसकी वजह से सेंसेक्स में 51 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त देखने को मिली। खास बात यही रही कि निफ्टी ने पहली बार 11,600 अंकों के जादुर्इ आंकड़े को छुआ। जानकारों की मानें तो निवेशकों को 38,208 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

निफ्टी आैर सेंसेक्स आॅल टाइम हार्इ पर
गुरुवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी आॅल टाइम हार्इ पर बंद हुए। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स में 51.01 अंकों की बढ़त के साथ 38336.76 पर बंद हुआ। आज तक सेंसेक्स इतने उंचे अंकों पर कभी बंउ नहीं हुआ था। निफ्टी की बात करें तो उसमें आज 11.85 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद निफ्टी 11582.75 अंकों पर बंद हुआ।

रिलायंस की बढ़त का मिला फायदा
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज गुरुवार को 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। RIL ने स्टॉक में लगभग 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं इस साल कंपनी के स्टॉक में लगभग 37 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जा चुकी है। इससे पहले 13 जुलाई को RIL की मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई थी, जिसके साथ ही वह TCS के बाद देश की दूसरी बड़ी कंपनी बन गई थी। रिलायंस का स्टॉक लगभग 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1265 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जो स्टॉक का अभी तक का उच्चतम स्तर है।

निवेशकों को हुआ 38 हजार करोड़ रुपए का फायदा
वहीं निवेशकों के फायदे की बात करें तो सेंसेक्स के आॅल टाइम हार्इ पर बंद होने से 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ। आज सेंसेक्स का मार्केट कैप 1,57,27,098 करोड़ रुपए का देखने को मिला। जबकि र्इद की छुट्टी होने से पहले 21 अगस्त को सेंसेक्स का मार्केट 1,56,88,890 करोड़ रुपए देखपने को मिला था। दोनों दिनों के मार्केट कैप में अंतर 38,208 करोड़ रुपए देखने मिला। आपको बता दें कि सेंसेक्स के मार्केट कैप पहली बार 1,57,27,098 करोड़ पर पहुंचा है।

Home / Business / सेंसेक्स आैर निफ्टी आॅल टाइम हार्इ पर हुए बंद, रिलायंस से मिला फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो