scriptशेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11,000 के पार | Sensex and nifty in green zone on tuesday | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11,000 के पार

मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।

नई दिल्लीJan 23, 2018 / 10:17 am

manish ranjan

STOCK
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 11,000 का अहम आंकड़ा पार कर लिया है। सुबह के 10.02 बजे बीएसई का सेंसेक्स 240 अंकों की तेजी के साथ 36037 अंक पर कारोबार कर रहा है। वही एनएसई का निफ्टी भी 76 अंकों की तेजी के साथ 11042 अंक पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स की बात करें तो बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी

एनएसई के निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 33 हरे निशान में और 17 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, इंफोसिस और आईओसी के शेयर्स में है। जबकि जील, गेल, अंबूजा सीमेंट, आईशर मोटर्स और विप्रो के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सेक्टर्स की बात करें तो शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। जबकि बैंक इंडेक्स 0.39 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो में 0.02 फीसदी की तेजी है।
क्यों है तेजी
भारतीय बाजार में तेजी की मुख्य वजह विदेशी बाजारों की तेजी है। एशियाई बाजार की बात करें तो यहां बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जापान का निक्केई 1 फीसदी की बढ़त के साथ 24058 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं चीन का शांघाई भी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 3523 के स्तर पर है। जबकि हैंगैसैंग में 1.18 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।
अमेरिकी बाजार में भी बढ़त
अमेरिकी बाजार की बात करें तो वहीं, बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। अमेरिका का प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 26214 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी500 में 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 2832 के स्तर पर बंद हुआ।

Home / Business / शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11,000 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो