script22 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी को भी हुआ 23 अंकों का नुकसान | sensex closed at 36,280 and nifty closed at 10,935 | Patrika News
कारोबार

22 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी को भी हुआ 23 अंकों का नुकसान

गुरुवार को सेंसेक्स 36,280 तक लुढ़क गया, वहीं निफ्टी 23 अंकों की कमजोरी के साथ 10,935.50 अंकाें पर बंद हुआ ।

Jul 19, 2018 / 04:31 pm

Saurabh Sharma

Sensex

22 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी को भी हुआ 23 अंकों का नुकसान

नर्इ दिल्ली। गुरुवार को बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। सुबह जब बाजार खुला था तो बाजार हरे निशान पर कारोबार कर था। लेकिन एक घंटे बाद बाजार लाल निशान पर अा गया। अंत में बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए। निफ्टी 10,950 के पास बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि उम्मी लगार्इ जा रही थी कि आज बाजार नए रिकाॅर्ड को छुएगा।

लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स
पहले बात सेंसेक्स की करें तो आज सेंसेक्स 36,280 तक लुढ़क गया। सेंसेक्स में आज 22.21 अंकों की गिरावट देखने को मिली। जबकि बाज सुबह सेंसेक्स 123.19 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। उसके एक घंटे बाद बाजार नीचे की आेर अाना शुरू हुआ। सेंसेक्स में बढ़त 28.60 अंकों की रह गर्इ आैर 36,402.04 अंकों पर आ गया। जिसके बाद सेंसेक्स नीचे की आेर आता चला गया।

निफ्टी भी कमजोरी के साथ बंद
वहीं निफ्टी भी अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। आज के कारोबार में निफ्टी 10,935.5 तक गोता लगा सका। आज निफ्टी को 23.35 अंकों का नुकसान था। जबकि आज सुबहबाजार खुलने के दौरान 36 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11016.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप लाल निशान पर बंद
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई जारी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है।

इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 36,351 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.4 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी गिरकर 10,957 के स्तर पर बंद हुआ है।

यहां भी देखने को मिली गिरावट
आज आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, मेटल, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 26,790 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

Home / Business / 22 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी को भी हुआ 23 अंकों का नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो