scriptडोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर टैरिफ ना लगाने का दिखा असर, भारत समेत पूरा एशियाई बाजार झूमा | Sensex jumps 300 pts, Nifty tops 11,950 after Donald trump statement | Patrika News
कारोबार

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर टैरिफ ना लगाने का दिखा असर, भारत समेत पूरा एशियाई बाजार झूमा

सेंसेक्स 331.57 अंकों की बढ़त के साथ 39947.47 अंकों पर
निफ्टी 93.90 अंकों की बढ़त के साथ 11964.55 अंकों पर
बैंक एक्सचेंज 177.85 और बैंक निफ्टी में 154.45 अंकों की बढ़त

नई दिल्लीJun 10, 2019 / 03:36 pm

Saurabh Sharma

share market

मोदी सरकार के आने से बाजार में आई तेजी, Sensex 623 और Nifty 187 अंक उछल कर हुआ बंद

नई दिल्ली। अमरीका द्वारा मेक्सिको पर अनिश्चितकाल के लिए शुल्क टालने के फैसले के बाद भारत समेत पूरे एशियाई बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। जहां स्थानीय शेयर बाजार 330 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जापान, कोरिया, हांगकांग ताइवान के बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं अमरीकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ। अगर बात भारत की करें तो आज शेयर बाजार 300 अंकों की तेजी के साथ खुला। वहीं निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ खुला है।

यह भी पढ़ेंः- भारत में अमेजन सबसे भरोसेमंद इंटरनेट ब्रांड, गूगल और फेसबुक दूसरे स्थान पर

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
आज शेयर बाजार में काफी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 331.57 अंकों की बढ़त के साथ 39947.47 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 93.90 अंकों की बढ़त के साथ 11964.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 40.25 और बीएसई मिडकैप 62.96 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Today Petrol Diesel price: लगातार पांचवे दिन पेट्रोल हुआ 13 पैसे सस्ता, डीजल के दाम 11 पैसे प्रति लीटर कम

बैंकिंग आईटी सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। जहां बैंक एक्सचेंज 177.85 अंकों की बढ़त के साथ है। वहीं बैंक निफ्टी 154.45 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आईटी सेक्टर 239.72 अंकों की बढ़त के साथ है। कैपिटल गुड्स 207.11, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 200.66, बीएसई मेटल 110.62, टेक 106.35, ऑटो 98.33, एफएमसीजी 94.41 अकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफे के बाद ऑयल एवं गैस सेक्टर में कमजोरी देखने को मिल रह है। यह सेक्टर 88.41 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार की स्थिति से लेकर, केटीएम बाइक की नई कीमत तक सब जानिए, बस एक क्लिक में

एशियाई बाजार में तेजी
वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.50 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। रेट कट की उम्मीद में शुक्रवार को स् मार्केट मजबूती के साथ बंद हुए थे, लेकिन क्रूड में उछाल से चिंता बढ़ गई है। ब्रेंट 63 डॉलर के पार नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 226.67 अंक बढ़कर 21,111.38 के स्तर पर है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 60.50 अंक की बढ़त के साथ 11,957.50 के स्तर पर है। हैंगसेंग 575.45 अंक की मजबूती के साथ 27,540.73 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 2,090.67 के स्तर पर और ताइवान बाजार 110.94 अंक की मजबूती के साथ 10,520.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर टैरिफ ना लगाने का दिखा असर, भारत समेत पूरा एशियाई बाजार झूमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो