बाजार

मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स में 167 अंकों की गिरावट, निफ्टी 53 अंक फिसला

लगातार 5 दिन की बढ़ोतरी के बाद हुई बाजार में मुनाफावसूली
53 अंकों की गिरावट के बाद 11 हजार से नीचे आया निफ्टी 50

Sep 12, 2019 / 04:17 pm

Saurabh Sharma

Share market closed with biggest weekly decline of decade

नई दिल्ली। लगातार 5 दिन की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को बाजार के आखिरी दो घंटे में मुनाफावसूली देखने को मिली। जिसके बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 166.54 अंकों की गिरावट के बाद 37104.28 अंकों पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 52.90 अंकों की गिरावट के बाद 10982.80 अंकों पर पहुंच गया है। वहीं छोटे और मछौले कंपनियों पर भारी दबाव देखने को मिल गया। बीएसई स्मॉल कैप 12.69 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई मिड-कैप अंकों की 33.80 गिरावट देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर में भारी मुनाफा वसूली देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- CBDT की बड़ी राहत, अब 25 लाख तक टीडीएस बकाया रहने पर नहीं चलेगा मुकदमा

सभी सेक्टर्स में मुनाफा वसूली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर्स में मुनाफा वसूली देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यदा गिरावट आई है। ऑटो गुरुवार को 302.88 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 111.71 अंक फिसला है। एफएमसीजी 77.13 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आईटी 84.51, मेटल 7.95, तेल और गैस 127.12 और टेक 54.44 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दबाव बैंकिंग सेक्टर में भी देखने को मिला है, लेकिन बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों 39.45 और 22.60 मामूली अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल 34.71 अंक और फार्मा 1.36 अंक के साथ सपाट स्तर पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका ने चीन को दिया बर्थ डे गिफ्ट, आयात शुल्क को 15 दिन के लिए बढ़ाया

यस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
सबसे ज्यादा मुनाफा वसूली तो यस बैंक के शेयरों में देखने को मिली है। गुरुवार को यस बैंक के शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर्स में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मारुति, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में करीब 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। अल्ट्रा सीमेंट में 2.47 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी, हिंडाल्को 1.65 फीसदी और सनफार्मा 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Home / Business / Market News / मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स में 167 अंकों की गिरावट, निफ्टी 53 अंक फिसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.