scriptविदेशी संकेतों और रुपए में मजबूती के चलते शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 40500 पर | Sensex rise share market due to foreign signal, strong rupee | Patrika News
कारोबार

विदेशी संकेतों और रुपए में मजबूती के चलते शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 40500 पर

सेंसेक्स में देखने को मिल रही है 88 अंकों की बढ़त
निफ्टी 50 26 अंकों की बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ खुला

Dec 12, 2019 / 10:11 am

Saurabh Sharma

Sensex rise share market due to foreign signal, strong rupee

Sensex rise share market due to foreign signal, strong rupee

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। आज एशियाई बाजारों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए मं तेजी के कारण बाजार के दोनों सूचकांकों में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) में 88.50 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सूचकांक 40501.07 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 26.25 अंकों की बढ़त के साथ 11936.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप26.18 और बीएसई मिडकैप 41.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : करीब सप्ताहभर बाद पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 145.46 और बैंक निफ्टी 137.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 66.36 और ऑटो 99.39 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 80.13, एफएमसीजी 50.18, तेल और गैस 64.46, मेटल 41.80, पीएसयू 22.79, आईटी 27.01, हेल्थकेयर 18.09 और टेक में 8.34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- अफगानिस्तान ने कम की भारत में प्याज पर महंगाई, फिर भी संसद में सियासत गरमाई

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज बढ़त वाले शेयर की बात करें तो शुरुआती कारोबार में यूपीएल के शेयरों में 2.19 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.98 फीसदी, सिपला के शेयरों में 1.51 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड के शेयरों में 1.38 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.27 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की बात करें तो 1.22 और ओएनजीसी के शेयरों में 1.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन के शेयरों में 0.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं भारती एयरटेल और इंफोसिस के शेयरों में 0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / विदेशी संकेतों और रुपए में मजबूती के चलते शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 40500 पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो