scriptविदेशी संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 261 उछला, निफ्टी 12043 अंकों पर | Sensex rises 261, Nifty rises at 12043 points due to foreign markets | Patrika News
कारोबार

विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 261 उछला, निफ्टी 12043 अंकों पर

सेंसेक्स 260.95 अंकों की बढ़त के साथ 40842.66 अंकों पर
निफ्टी 72 अंकों की बढ़त के साथ 12043.80 अंकों पर मौजूद

Dec 13, 2019 / 10:24 am

Saurabh Sharma

Sensex rises 261, Nifty rises at 12043 points due to foreign markets

Sensex rises 261, Nifty rises at 12043 points due to foreign markets

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में बड़ी तेजी दिखाई दे रही है। वास्तव में अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के ठंडे रहने से अमरीकी और चीनी शेयर बाजारों में तेजी रही। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार ( indian share market ) में भी देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 260.95 अंकों की तेजी के साथ 40842.66 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 72 अंकों की बढ़त के साथ 12043.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिड-कैप 45.79 और बीएसई स्मॉल कैप 16.62 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल लगातार दूसरे दिन सस्ता, क्रूड ऑयल तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 121.43 और बैंक निफ्टी 110.00 अंकों की बढ़त पर है। वहीं ऑटो 75.29, कैपिटल गुड्स 94.09, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 90.68, एफएमसीजी 55.54, आईटी 59.31, मेटल 165.66, तेल और गैस 81.86, पीएसयू 46.89 और टेक सेक्टर 29.86 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज पर दिल्लीवासियों को एक हफ्ते में बड़ी राहत, थोक भाव में 23 फीसदी कम हुई कीमतें

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता के शेयरों में करीब 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। हिंडाल्को के शेयर 3.45 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयर 3 फीसदी, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में क्रमश: 2.84 और 2.82 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी 3.14 फीसदी, भारती एयरटेल 0.83, सिपला 0.82, बीपीसीएल और कोटक बैंक के शेयरों में क्रमश: 0.48 और 0.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 261 उछला, निफ्टी 12043 अंकों पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो