scriptकरीब 90 अंकों तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त | Sensex rises by 90 points, Nifty rises by 50 points | Patrika News
कारोबार

करीब 90 अंकों तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स 89.74 अंकों की बढ़त के साथ 39825.27 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 34.65 अंकों की बढ़त के साथ 11696.50 अंकों पर कर रहा है कारोबार
ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट, बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली बढ़त

Feb 03, 2020 / 09:51 am

Saurabh Sharma

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

नई दिल्ली। शनिवार को बजट 2020 पेश होने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद आज सोमवार को बाजार हरे निशान पर देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। छोटी कंपनियां दबाव में दिखाई दे रही है। वहीं मझौली कंपनियों में हल्की बढ़त दिखाई दे रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इंडियन ऑयल के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर भी बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 5 दिन में 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

हरे निशान पर कारोबार
एशियाई कारोबार के गिरावट के साथ शुरुआत और अमरीकी कारोबार के बढ़त के साथ बंद होने के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 89.74 अंकों की बढ़त के साथ 39825.27 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 34.65 अंकों की बढ़त के साथ 11696.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी कंपनियों के इंडेक्स की ओर मूव करें तो बीएसई स्मॉल कैप 18.85 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में कारोबार कर रही है। वहीं बीएसई मिड-कैप में 34.94 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 31.20 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- एनआरआई नियम में बदलाव से नहीं होगा विदेशों में काम करने वाले भारतीय पर असर

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
ऑटो और एफसीजी सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो बाकी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो में 11.38 अंकों की गिरावट दिखाई दे रही है। वहीं बीएसई एफएमसीजी 13.22 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहींं तेल और गैस सेक्टर में 102.51 के साथ शतकीय बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई आईटी 93.91 और कैपिटल गुड्स 84.08 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई हेल्थकेयर 61.02, बैंक एक्सचेंज 50.06, बैंक निफ्टी 76, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 41.30, बीएसई मेटल 37.70, बीएसई टेक 34.15 और बीएसई पीएसयू 21.63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- वित्तमंत्री ने कहा, एलटीसीजी टैक्स से सरकार को नहीं हुआ फायदा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयरों में 1.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक 0.74 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.71 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आईटीसी के शेयर 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। भारती इंफ्राटेल 1.38, गेल इंडिया 1.27 फीसदी और हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन के शेयरों में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / करीब 90 अंकों तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो