scriptबजट और कंपनियों के तिमाही नतीजों से दबाव में रह सकता है शेयर बाजार | Share market may remain under pressure due to budget and Q3 results | Patrika News
कारोबार

बजट और कंपनियों के तिमाही नतीजों से दबाव में रह सकता है शेयर बाजार

कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचयूएल, मारुति सुजुकी आदि कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आगामी 01 फरवरी को संसद में पेश होने वाले बजट से पहले निवेशक बरत सकते हैं सावधानी

Jan 24, 2021 / 02:21 pm

Saurabh Sharma

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेश धारणा कंपनियों के तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगी। गत सप्ताह शिखर को छूने के बाद शेयर बाजरों में साप्ताहिक गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को बीच कारोबार में पहली बार 50 हजार अंक के पार पहुंचने में कामयाब रहा। आने वाले सप्ताह में कई दिग्गज एवं बड़ी कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम जारी होने हैं।

यह भी पढ़ेंः- बीते हफ्ते रिलायंस के मार्केट कैप में 71 हजार करोड़ का फायदा, टीसीएस को भी मुनाफा

तिमाही नतीजे और बजट से प्रभावित रहेगा बाजार
आने वाले सप्ताह में एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, मारुति सुजुकी, डॉ. रेड्डीज लैब, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। टाटा मोटर्स और इंडियन ऑयल जैसी सेंसेक्स के बाहर की कई महत्वपूर्ण कंपनियों के परिणाम भी 25 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आने हैं। बाजार की दिशा तय करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आगामी 01 फरवरी को संसद में पेश होने वाले बजट से पहले निवेशक सावधानी बरत सकते हैं। साथ ही गुरुवार को मासिक सौदा निपटान के कारण भी आने वाले सप्ताह में बाजार पर दबाव रह सकता है।

यह भी पढ़ेंः- बाबा रामदेव को रास नहीं आया नया साल, पहले महीने में हुआ अरबों रुपयों का नुकसान

शेयर बाजार में देखने को मिली थी गिरावट
बीते सप्ताह सेंसेक्स 156.13 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 48,878.54 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.43 फीसदी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 14,371.90 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार और बुधवार को छोड़ शेष तीन दिन बाजार में गिरावट रही। मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली अधिक हुई। बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.39 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में शुक्रवार को क्रमश: 18,761.87 अंक और 18,422.05 अंक पर बंद हुए।

Home / Business / बजट और कंपनियों के तिमाही नतीजों से दबाव में रह सकता है शेयर बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो