scriptगिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 44 अंक कमजोर, निफ्टी 15 अंक फिसला | Share market opened on red mark, Sensex weak by 44, Nifty slip 15 pts | Patrika News
कारोबार

गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 44 अंक कमजोर, निफ्टी 15 अंक फिसला

सेंसेक्स 44.40 अंकों की गिरावट के साथ 41416.86 अंकों पर
निफ्टी 50 14.50 अंकों तक फिसला, 12200.05 अंकों पर मौजूद
सभी सेक्टर्स में देखने को मिल रही है गिरावट, बैंकिंग सेक्टर कमजोर

नई दिल्लीDec 26, 2019 / 09:53 am

Saurabh Sharma

Share market closed with biggest weekly decline of decade

Share market closed with biggest weekly decline of decade

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। रुपए के सपाट स्तर से खुलने और विदेशी बाजारों के क्रिस्मस की वजह से बंद होने के कारण बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर और आईटी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 44.40 अंकों की गिरावट के साथ 41416.86 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 14.50 अंकों की कमजोरी के साथ 12200.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। स्मॉल कैप कंपनियों का इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। उसमें 23.66 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई मिडकैप 5.13 अंकों की गिराव के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 18 दिन के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में एक साथ इजाफा

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
कुछ सेक्टर्स को छोड़ दें तो ज्यादातर में गिरावट देखने को मिल रही है। पहले गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज में 34.16 और बैंक निफ्टी में 44.80 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई आईटी 20 और टेक में 19.80 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 9.05, हेल्थकेयर 6.92, तेल और गैस 4.62 और पीएसयू 2.80 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बात बढ़त वाले सेक्टर्स की करें तो मेटल 3.17, बीएसई एफएमसीजी 15.58, कैपिटल गुड्स 1.10 और ऑटो 33.47 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी शिकायत निवारण समिति गठित करने फैसला, जीएसटी परिषद में लिया गया था निर्णय

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बीपीसीएल के शेयरों में 0.97 फीसदी की बढ़त है। ब्रिटानिया और यूपीएल के शेयरों में समान रूप से 0.61 फीसदी की बढ़त है। आयशर मोटर्स के शेयरों में 0.45 फीसदी की बढ़त के देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में इंफ्राटेल के शेयरों में 1.37 फीसदी, जी लिमिटेड 0.82 फीसदी, भारती एयरटेल 0.63 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयरों में 0.54 फीसदी और ओएनजीसी शेयरों में 0.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 44 अंक कमजोर, निफ्टी 15 अंक फिसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो