बाजार

फेड रिजर्व के ब्याज कटौती के संकेतों के बीच झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11500 पार

American Fed Reserve Bank ने ब्याज दरों में कटौती के साफ संकेत दे दिए हैं। जिसके बाद से Share Market में रौनक देखने को मिल रही है। आज Sensex 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। Nifty 50 11500 के स्तर को पार कर गया है।
 

Jul 11, 2019 / 10:10 am

Saurabh Sharma

शतकीय गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11900 से नीचे गिरा, जेट एयरवेट के शेयर हुए धड़ाम

नई दिल्ली। अमरीकी फेड रिजर्व बैंक ( American Fed Reserve Bank ) ने ब्याज दरों में कटौती के साफ संकेत दे दिए हैं। जिसके बाद से एशियाई बाजार समेत स्थानीय शेयर बाजार ( Share Market ) में रौनक देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स ( sensex ) 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी 11500 अंकों के स्तर को पार कर गया है। जानकारों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी को जिस पॉजिटिव सेंटीमेंट्स की तलाश थी, वो उन्हें फेड रिजर्व के संकेतों से मिला है। इसका मतलब ये नहीं है कि आने वाले दिनों में बाजार में गिरावट देखने को नहीं मिल सकती। आज की यह बढ़त कल की बड़ी बिकवाली का रूप भी ले सकती है। आपको बता दें कि 5 जुलाई से 10 जुलाई तक सेंसेक्स में 1351 की गिरावट आ चुकी थी। वहीं निफ्टी भी 448 अंक तक नीचे आ चुका था। आपको बता दें कि आज रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। वहीं क्रूड ऑयल के दाम में तेजी आने से ब्रेंट क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2019 के बाद निवेशकों को 6.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, सेंसेक्स में 1351 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
आज सेंसेक्स और निफ्टी में पॉजिटिव नोट के साथ खुले हैं। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.72 अंकों की बढ़त के साथ 38663.76 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 34.15 अंकों की बढ़त के साथ 11533.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 44.21 और बीएसई मिड-कैप 41.81 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। काफी दिनों के बाद बाजार में थोड़ी रौनक देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2019 के बाद निवेशकों को 6.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, सेंसेक्स में 1351 अंकों की गिरावट

मेटल सेक्टर में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। इन दोनों में क्रमश: 4.38 और 19.48 अंकों की मामूली गिरावट दिखाई दे रही है। वहीं मेटल सेक्टर में 133.57, बैंक एक्सचेंज 93.75, बैंक निफ्टी 82.90, ऑटो 33.67, हेल्थकेयर 60.93 और तेल और गैस 71.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- भारत की हार से सट्टा बाजार में डूब गए 100 करोड़ रुपए, जानिए किसका हुआ कितना नुकसान

इन शेयरों में मजबूती और गिरावट
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 3.32 फीसदी, वेद लिमिटेड 2.97 फीसदी, टाटा स्टील 2.20, हिंडाल्को 2.07 फीसदी और जी लिमिटेड के शेयरों में 1.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं टेक महिंद्रा 2.33 फीसदी, टाइटन 1.50 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.97, इंफोसिस 0.87 फीसदी और टीसीएस के शेयरों में 0.77 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / फेड रिजर्व के ब्याज कटौती के संकेतों के बीच झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11500 पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.