scriptरिकॅार्ड उंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 32,659 के पार | Share market opens with green signal, Nifty at its record high | Patrika News
बाजार

रिकॅार्ड उंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 32,659 के पार

 बुधावार सुबह को शेयर बाजार ग्रीन सिग्नल के साथ खुला। निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर खुला तो मिडकैप में भी मजबूती देखी गई। सेंसेक्स 84 अंको के बढ़त के साथ 32659 पर और निफ्टी 12 अंको के बढ़त के साथ 10125 पर खुला। 

Aug 02, 2017 / 11:27 am

manish ranjan

Share Market

Share Market

नई दिल्ली। बुधावार सुबह को शेयर बाजार ग्रीन सिग्नल के साथ खुला। निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर खुला तो मिडकैप में भी मजबूती देखी गई। सेंसेक्स 84 अंको के बढ़त के साथ 32659 पर और निफ्टी 12 अंको के बढ़त के साथ 10125 पर खुला। हिरो मोटोकॉर्प और ल्यूपिन दोने इंडिसेस में टॉप गेनर रहें तो वहीं ओएनजीसी, कोटक महिन्द्रा बैंक, अम्बुजा सीमेन्ट्स और एसीसी को घाटे में रहा। बुधावार को रूपया भी पिछले दिन के अपेक्षा 0.1 फीसदी के बढ़त के साथ 64.12 पर खुला। 




फार्मा, रियल्टी सेक्टर, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही हैं। हालांकि मेटल, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स के शेयरो मे थोड़ा दबाव नजर आ रहा हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.2 फीसदी यानि 70 अंक की तेजी के साथ 32,645 पर कारोबार कर रहा हैं। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक बढक़र 10,123 पर कारोबार कर रहा हैं।


बाजार में कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में बॉश, ल्यूपिन, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक मजबूत हुए हैं। एसीसी, ओएनजीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिन्द्रा बैंक, एचयूएल और डॉ रेड्डीज के शेयरो मे गिरावट देखने को मिला हैं। 


Home / Business / Market News / रिकॅार्ड उंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 32,659 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो