scriptआरबीआई के कम जीडीपी अनुमान से शेयर बाजार फिसला, सेंसेक्स 71 अंक लुढ़का | Share Market slipped due to low GDP estimates, Sensex drops 71 points | Patrika News
कारोबार

आरबीआई के कम जीडीपी अनुमान से शेयर बाजार फिसला, सेंसेक्स 71 अंक लुढ़का

आरबीआई ने भारत का जीडीपी अनुमान 5 फीसदी जताया
कम जीडीपी अनुमान से शेयर बजार दबाव के साथ हुआ बंद
निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 12018.40 अंकों पर बंद

नई दिल्लीDec 05, 2019 / 04:30 pm

Saurabh Sharma

Sensex down 40,800 points due to weak estimates of GDP figures

Sensex down 40,800 points due to weak estimates of GDP figures

नई दिल्ली। पहले भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में देश का जीडीपी अनुमान ( GDP Estimate ) 5 फीसदी कर दिया। उसके बाद जापानी आर्थिक एजेंसी ने नोमूरा ( NOMURA ) ने कहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ सकती है। जिसकी वजह से शेयर बाजार ( share market ) में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट ( repo rate ) को स्थिर रखा है। वहीं फरवरी 2020 के महीने में भी इसके स्थिर रहने की भी संभावना जताई जा रही है। जिसका शेयर बाजार पर भी पड़ा है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 70.70 अंकों की गिरावट के साथ 40779.59 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 24.80 अंकों की गिरावट के साथ 12018.40 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप 48.27 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 2.44 अंकों की बढ़त के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- मुंबई की विशेष अदालत ने नीरव को घोषित किया भगोड़ा आर्थिक अपराधी

बैंकिंग और मेटल सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और मेटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 275.83 और बैंक निफ्टी 266.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं मेटल सेक्टर में 232.27 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। तेल और गैस 159.35, बीएसई ऑटो 114.68, हेल्थकेयर 88.65 और पीएसयू 85.04 अंकों की गिरवट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स 107.92 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 173.32 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं आईटी 155.52 और टेक में 49.25 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। एफएमसीजी 34.25 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- ओईसीडी का अनुमान, भारत की विकास दर 5.8 फीसदी रहने का अनुमान

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में 6.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 2.06 और आईटीसी के शेयरों में 1.56 फीसदी की बढ़त है। एलएंडटी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में क्रमश: 1.33 और 1.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया और भारती एयरटेल तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक क्रमश: 2.32 और 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Home / Business / आरबीआई के कम जीडीपी अनुमान से शेयर बाजार फिसला, सेंसेक्स 71 अंक लुढ़का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो