scriptशुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 10900 के नीचे फिसला | Share Market today sensex slips nifty below 10900 | Patrika News
बाजार

शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 10900 के नीचे फिसला

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 60.54 अंकों की गिरावट के साथ 36,313.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.90 अंकों की कमजोरी के साथ 10,898.30 पर कारोबार करते देखे गए।

Jan 18, 2019 / 10:08 am

Ashutosh Verma

Share Market

शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 10900 के नीचे फिसला

नर्इ दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 60.54 अंकों की गिरावट के साथ 36,313.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.90 अंकों की कमजोरी के साथ 10,898.30 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.5 अंकों की मजबूती के साथ 36,417.58 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,914.85 पर खुला।


चीनी बाजार में बढ़त, गिरावट के साथ बंद हुए अमरीकी बाजार

चीन के शेयर शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2,567.74 पर खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 7,486.95 पर खुला। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है। अमरीकी शेयर गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को 162.94 अंकों यानी 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 24,370.10 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 19.86 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 2,635.96 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 49.77 अंकों यानी 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ 7,084.46 पर रहा।


डाॅलर में मजबूती

न्यूयॉर्क, 18 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर में हल्की मजबूती रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में गुरुवार को यूरो बीते कारोबारी सत्र में 1.1398 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1390 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबारी सत्र में 1.2870 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.2987 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7176 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7200 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 96.0658 पर रहा।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Market News / शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 10900 के नीचे फिसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो