scriptविदेशी बाजारों की वजह से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक उछला, विदेशी निवेशकों में घबराहट जारी | Stock market gains due to foreign markets, Sensex rose 200 points | Patrika News
बाजार

विदेशी बाजारों की वजह से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक उछला, विदेशी निवेशकों में घबराहट जारी

सेंसेक्स 238.55 अंकों की बढ़त के साथ 38648.03 अंकों पर खुले बाजार
निफ्टी 50 74.35 अंकों की बढ़त के साथ 11325.35 अंकों पर कर रहा है कारोबार
विदेशी निवेशकों के इंडेक्स में 258 अंकों की गिरावट, बैंक निफ्टी में भारी बिकवाली

Mar 05, 2020 / 09:47 am

Saurabh Sharma

Sensex And Nifty

Stock market sluggish, Sensex falls by 33 points, Nifty flat

नई दिल्ली। आज अमरीकी शेयर बाजारों बढ़त के साथ बंद होने और एशियाई बाजारों की ओर से पॉजिटिव सेंटीमेंट्स मिलने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। वास्तव में आज यूएस बाजार 1200 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं आईएमएफ की ओर से कोरोना वायरस पीढि़त देशों को बिना ब्याज की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। दूसरी ओर ओपेक देशों की मीटिंग भी होने वाली है। जिसमें क्रूड ऑयल की डिमांड कम होने के बीच कीमतों पर नियंत्रण रखने का दबाव होगा। इन्हीं सब की वजह से भारतीय शेयर बाजार का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। इसके विपरीत बैंक निफ्टी 500 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स में भी कोरोना वायरस के डर की वजह से गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- अगर कोरोना वायरस महामारी घोषित हो गर्इ तो इरडा का सर्कूलर नहीं आएगा काम!

शेयर बाजार हरे निशान पर, कोरोना का डर कायम
आज शेयर बाजार में बढ़त तो देखने को मिल रही है, लेकिन कोरोना वायरस का खौफ कम नहीं हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.55 अंकों की उछाल के साथ 38648.03 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 74.35 अंकों की बढ़त के साथ 11325.35 पर कारोबार कर रहा है। स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 34.29 और बीएसई मिड-कैप 61.62 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप 257.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल और डीजल की कीमत

सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त, बैंक निफ्टी में गिरावट
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त तो देखने को मिल रही है, लेकिल बैैंक निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 523.35 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज में 268.49 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई मेटल 104.13 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 50.09, कैपिटल गुड्स 35.39, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 36.83, बीएसई एफएमसीजी 41.55, बीएसई हेल्थकेयर 37.23, बीएसई आईटी 30.01, तेल और गैस 83.12, बीएसई पीएसयू 55.80 और टेक 20.17 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Patrika Investigation : कोरोना पर भारी पड़ी कालाबाजारी, बाजार से गायब हुए मास्क, वसूले जा रहे 5 गुना अधिक दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता में 2.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गेल के शेयरों में 2.59 फीसदी, एचसीएल 2.45 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.21 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 2.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक 3.41 फीसदी, जी लिमिटेड 2.74 फीसदी, इंफ्राटेल 2.56 फीसदी, आईसीआईसीआई 1.08 फीसदी और सिपला के शेयरों में 0.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / Market News / विदेशी बाजारों की वजह से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक उछला, विदेशी निवेशकों में घबराहट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो