scriptदबाव के बावजूद रिकॉर्ड लेवल पर खुले शेयर बाजार, भारती इंफ्राटेल के शेयरों में लौटी तेजी | Stock market opens at record level, Infratel shares rebounded | Patrika News
कारोबार

दबाव के बावजूद रिकॉर्ड लेवल पर खुले शेयर बाजार, भारती इंफ्राटेल के शेयरों में लौटी तेजी

आज Sensex 41,161.54 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर खुला
Nifty 50 पहली बार 12,132.10 अंकों के साथ हुआ ओपन
Banking and IT Sector में देखने को मिल रही हल्की तेजी

Nov 28, 2019 / 10:06 am

Saurabh Sharma

Stock market opens at record level, Infratel shares rebounded

Stock market opens at record level, Infratel shares rebounded

नई दिल्ली। बुधवार को रिकॉर्ड लेवल पर बाजार बंद होने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार ( share market ) एक रिकॉर्ड के साथ खुला है। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स ( Sensex ) ने ओपनिंग के वक्त पहली बार 41,161.54 अंकों के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 12,132.10 अंकों के साथ रिकॉर्ड स्तर को छूकर खुला। मौजूदा समय में दोनों सूचकांक दबाव में कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार ( Asian Market ) में गिरावट के चलते स्थानीय बाजार भी दबाव में दिखाई दे रहा है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कई दिनों के बाद भारती इंफ्राटेल ( Bharti Infratel ) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। छोटी और मझौली कंपनियां भी दबाव में दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

रिकॉर्ड स्तर से फिसला बाजार
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला, लेकिन 15 मिनट के बाद फिसलता हुआ नजर आया। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.14 अंकों की बढ़त के साथ 41063.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 11.55 अंकों की बढ़त के साथ 12112.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप में 32.43 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 10.31 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज के दाम को काबू करने में सरकार लाचार, जारी रहेगी स्टॉक लिमिट

दबाव में सेक्टोरल इंडेक्स
आज सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में दिखाई दे रहा है। बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज 99.85 और बैंक निफ्टी 76.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कैपिटल गुड्स में 98.63 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 27.32, हेल्थकेयर 23.71, आईटी 81.39, मेटल 4.82, पीएसयू 11.25, टेक सेक्टर 31.09 और ऑटो सेक्टर में 3.05 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं एफएमसीजी और तेल और गैस सेक्टर क्रमश: 6.02 और 27.09 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- क्या अनिल अंबानी ग्रुप की नैया पार लगाएगी यह कंपनी, 100 दिनों में 800 फीसदी तक चढ़ा शेयर

भारती इंफ्राटेल के शेयरों में लौटी रौनक
काफी दिनों से गिरावट के साथ कारोबार कर रहे भारती इंफ्राटेल के शेयरों में आज रौनक देखने को मिली है। भारती इंफ्राटेल के शेयरों में आज 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ करोबार कर रहा हैै। वहीं टीसीएस के शेयरों में 1.64 फीसदी, यूपीएल 1.49 फीसदी, सिपला 1.28 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 1.07 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 2.44 फीसदी, वेदांता के शेयरों में .088 फीसदी, हीरो मोटर्स कॉरपोरेशन 0.70 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर 0.70 फीसदी और हिंडाल्को के शेयरों में 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Home / Business / दबाव के बावजूद रिकॉर्ड लेवल पर खुले शेयर बाजार, भारती इंफ्राटेल के शेयरों में लौटी तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो