scriptअमरीका के इस फैसले से शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में करीब 500 अकों की गिरावट, निफ्टी 158 अंक लुढ़का | Stock Market: Sensex down nearly 500 points, Nifty rolls 158 points | Patrika News
कारोबार

अमरीका के इस फैसले से शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में करीब 500 अकों की गिरावट, निफ्टी 158 अंक लुढ़का

आज ऑयल सेक्टर में बिकवाली की वजह से 490 अंकों से ज्यादा की गिरावट
बैंक एक्स और बैंक निफ्टी क्रमश: 661.17 और 535.40 अंक की गिरावट
बीएसई मार्केट कैप में निवशकों को 194581.43 करोड़ रुपए हुआ नुकसान

Apr 22, 2019 / 04:42 pm

Saurabh Sharma

Sensex

अमरीका के इस फैसले से शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में करीब 500 अकों की गिरावट, निफ्टी 158 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। अमरीकी प्रतिबंध के बाद भी जिन देशों को ईरान से तेल आयात करने की छूट मिली हुई है, वो 2 मई को खत्म हो रही है। जानकारी के अनुसार अमरीका उस छूट को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। जिसकी वजह भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। कच्चे तेल के दाम 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 74.31 डॉलर प्रति बैरल पर अपने छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। जिसका शेयर बाजार के ऑयल सेक्टर पर दिखा है। आज सेंसेक्स करीब 500 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया है। वहीं निफ्टी 50 158 अंकों तक लुढ़क गया है। वहीं ऑयल सेक्टर में भी 490 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। खास बात तो ये है कि इस गिरावट की वजह से निवेशकों को एक ही दिन में करीब 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।

यह भी पढ़ेंः- चुनाव के बीच IBC की फॉरेंसिक ऑडिट में हुआ एक लाख करोड़ रुपए के घोटाले उजागर

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 495.10 अंकों की गिरावट के साथ 38645.18 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11594.45 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जहां बीएसई मिडकैप में 234.73 अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं स्मॉलकैप में 216.93 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- स्थानीय जेवराती मांग बढ़ने से सोना 200 रुपए चमका, चांदी में 30 रुपए की कमजोरी

ऑयल और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
अमरीका द्वारा ईरान से तेल खरीद पर छूट ना बढ़ाने के फैसले के बाद से ऑयल कंपनियों पर काफी दबाव आ गया है। वहीं कच्चे तेल के प्रोडक्शन कम होने के कारण तेल की कीमत छह महीने के उच्चतम स्तर पर आ गई हैं। जिसकी वजह से ऑयल गैस सेक्टर आज 480.15 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 661.17 अंक और बैंक निफ्टी 535.40 नीचे गिरकर बंद हुआ है। आईटी और टेक हरे निशान पर आकर बंद हुए हैं। जहां आईटी में 90.77 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं टेक 35.19 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Jet Airways को जीवनदान दे सकती है एअर इंडिया, महाराजा को अंतरराष्ट्रीय व घरेलू रूटों पर होगा फायदा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयर्स की करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.32 फीसदी, यस बैंक 6.82 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 6.28 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.15 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 4.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो विप्रो के शेयर में 1.21 फीसदी, भारती एयरटेल 0.71 फीसदी, टेक महिन्द्रा 0.62 फीसदी, इंफोसिस 0.56 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- देश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब

निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर ईरानियन तेल पर छूट ना देने का जो फैसला किया है उससे आज शेयर बाजार के निवेशकों को करीब दो लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीते सप्ताह 18 अप्रैल को आखिरी बार शेयर बाजार खुला था। उस दिन बीएसई का मार्केट कैप 1,53,53,416.71 करोड़ रुपए था। आज शेयर बाजार 495 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जिसकी वजह से आज बीएसई का मार्केट कैप गिरकर 1,51,58,835.28 करोड़ रुपए रह गया। अगर दोनों दिनों के मार्केट कैन की तुलना करें तो 194581.43 करोड़ का फर्क बैठ रहा है। यही निवेशकों का नुकसान है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / अमरीका के इस फैसले से शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में करीब 500 अकों की गिरावट, निफ्टी 158 अंक लुढ़का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो