बाजार

रिलायंस के बाद ऐसा करने वाली टीसीएस बनी दूसरी कंपनी, शेयरों में करीब 6 फीसदी का इजाफा

कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने से पहले टीसीएस के शेयरों में देखने को मिल रही है जबरदस्त बढ़त
शेयर बाजार में 10 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल करने वाली दूसरी कंपनी बनी टीसीएस
बीते सप्ताह के मुकाबले करीब दो घंटे के कारोबार में टीसीएस के मार्केट में 50 हजार करोड़ रुपए का इजाफा

Oct 05, 2020 / 11:41 am

Saurabh Sharma

TCS becomes 2nd company to market cap of 10 lakh crore in stock market

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल है। इसकी एक वजह आईटी दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयर में करीब 6 फीसदी का उछाल भी है। कंपनी ने आज 52 हफ्तों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जिसके साथ कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। ऐसा करने वाली टीसीएस रिलायंस के बाद दूसरी कंपनी है। आपको बता दें कि कंपनी के इसी सप्ताह तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं। उसी दिन कंपनी की मीटिंग भी होगी। जिसमें कई अहम फैसले और घोषणाएं भी हो सकती हैं। जिसमें शेयरों का बायबैक करना भी शामिल है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- डोनाल्ड ट्रंप में सुधार की खबरों से भारत समेत एशियाई बाजारों ने भरी हुंकार, सेंसेक्स 39 हजार के पार

52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचा टीसीएस का शेयर
आज कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी के कारण कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2666.30 रुपए तक चला गया। जबकि आज कंपनी के शेयर की शुरुआत 2610 रुपए के साथ हुई थी और 2604 के साथ दिन के निचले स्तर पर भी चला गया था। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टीसीएस का शेयर 2522.75 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा समय यानी 11 बजकर 15 मिनट पर कंपनी का शेयर 5.28 फीसदी यानी 133.25 रुपए की तेजी के साथ 2656 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में हो रही है ज्यादा कमाई जानिए कैसे?

10 लाख करोड़ की दूसरी कंपनी बनी टीसीएस
वहीं दूसरी ओर टीसीएस की ओर से एक और मुकाम हासिल किया गया है। आज जब कंपनी का शेयर 2666.30 रुपए पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार यानी 10,00,686.15 करोड़ रुपए के पार चला गया। अब टीसीएस देश की दूसरी कंपनी बन गई है, जिसका शेयर बाजार में मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 9,98,847.28 करोड़ पर है। वहीं रिलायंक के मार्केट कैप की बात करें तो 15 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। जिसे पीछे छोडऩे के लिए टीसीएस को थोड़ा वक्त लग सकता है।

यह भी पढ़ेंः- आखिर क्यों समय पर मिलना चाहिए था, करेंसी नोटों से फैल सकता है वायरस का जवाब, जानिए इस रिपोर्ट में

50 हजार करोड़ का इजाफा
निवेशकों के लिहाज से देखें तो टीसीएस के मार्केट कैप में 50 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसका फायदा आम निवेशकों को भी हुआ है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टीसीएस का मार्केट कैप 9,46,632.85 करोड़ रुपए था। जो 10 लाख करोड़ रुपए के पार करने के सााथ 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के इजाफे को पार कर गया है। जबकि बीते सप्ताह कंपनी के मार्केट कैप में कुल इजाफा 37,692.7 करोड़ रुपए का हुआ था।

क्यों बढ़ रहा है कंपनी का शेयर?
मौजूदा सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के नतीजे जारी करने वाली है। उस दिन बोर्ड की बैठक भी होने वाली है। जानकारों की मानें तो बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक का फैसला लिया जा सकता है। साल 2018 में कंपनी ने 16 हजार करोड़ का शेयर बायबैक किया था। चालू वित्त वर्ष में टीसीएस पहली आईटी कंपनी है जो शेयर बायबैक के बारे में विचार कर रही है। मार्च 2020 में कंपनी के पास कैश रिजर्व करीब 74 हजार करोड़ का था।

Hindi News / Business / Market News / रिलायंस के बाद ऐसा करने वाली टीसीएस बनी दूसरी कंपनी, शेयरों में करीब 6 फीसदी का इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.