script

डोनाल्ड ट्रंप में सुधार की खबरों से भारत समेत एशियाई बाजारों ने भरी हुंकार, सेंसेक्स 39 हजार के पार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2020 10:42:45 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स में देखने को मिल रही है 500 अंकों की तेजी, निफ्टी 50 में 131 अंकों की बढ़त
बैंकिंग सेक्टर और आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही है 350 से ज्यादा अंकों की तेजी
एशियाई बाजारों के अलावा डाउ जोंस और एसजीएक्स निफ्टी 100 में 200 से ज्सादा अंकों की बढ़त

Growth in global markets including India, Sensex crosses 39000 points

Growth in global markets including India, Sensex crosses 39000 points

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अब हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रंप को अब छुट्टी मिल सकती है। इन पॉजिटिव खबरों के आने के बाद अमरीकी वायदा बाजारों में तेजी का माहौल बना हुआ है। जिसका असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। साथ निफ्टी 50 11500 से ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो जल्द ही अमरीका में दूसरे राहत पैकेज की घोषणा हो सकती है। जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में हो रही है ज्यादा कमाई जानिए कैसे?

सेंसेक्स और निफ्टी ने भरी हुंकार
आज शेयर बाजार ने जबरदस्त हुंकार भरी है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 480.99 अंकों की तेजी के साथ 39178.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 130.65 अंकों की तेजी के साथ 11547.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 87.83, बीएसई मिड-कैप 64.52 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 77.50 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- आखिर क्यों समय पर मिलना चाहिए था, करेंसी नोटों से फैल सकता है वायरस का जवाब, जानिए इस रिपोर्ट में

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही हैै। बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त बढ़त है। बैंक एक्सचेंज 359.68 और बैंक निफ्टी 324.30 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई आईटी 368.37 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 142.59, कैपिटल गुड्स 58.87, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 85.09, बीएसई मेटल 81.21, बीएसई टेक 141.28, बीएसई पीएसयू 13.50, बीएसई हेल्थकेयर 9.48 और तेल और गैस 5.40 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई एफएमसीजी 8.27 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 3.68 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। हीरो मोटोकॉर्प 2.33 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.25, टाटा स्टील 1.70 फीसदी और एचसीएल टेक्नॉलजी के शेयरों में 1.31 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन के शेयर में 0.43 फीसदी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

ग्लोबल बाजारों में तेजी
डाउ जोंस फ्यूचर्स में आज 174 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।वहीं नैस्डैक फ्यूचर 94 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एसएंडपी में भी 19 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। यूरोपीय बाजारों का प्रमुख सूचकांक यूरो स्टॉक्स फ्यूचर 27, एफटीएसई फ्यूचर 51 अंक, डैक्स 30 85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्कई 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टोक्यो 31 अंक, हेंगसेंग 342 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो