scriptMore money earned in post office small saving scheme compared to banks | बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में हो रही है ज्यादा कमाई जानिए कैसे? | Patrika News

बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में हो रही है ज्यादा कमाई जानिए कैसे?

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2020 09:19:18 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • पोस्ट ऑफिस की स्कीम में बैंकों मुकाबले मिल रहा है ज्यादा ब्याज, ज्यादा कमाई का मौका
  • दिसंबर तिमाही के लिए वित्त मंत्रालय ने नहीं किया छोटी योजनाओं के लिए ब्याज दरों में बदलाव

More money earned in post office small saving scheme compared to banks
More money earned in post office small saving scheme compared to banks

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की स्मॉल सेविंग स्कीम ब्याज दरों को दिसंबर तक तिमाही के लिए अपरिवर्तित रखने के कदम के कारण बैंकों ने जमा दरों में कमी की है। इससे न केवल छोटी बचत योजनाएं और अधिक आकर्षक बन गई हैं, बल्कि सरकार को इस मार्ग के माध्यम से अधिक धन जुटाने की भी अनुमति मिल गई है। अब लोग अधिक ब्याज के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना ज्यादा पंसद करेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिल सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.