scriptUTI AMC IPO आम निवेशकों दे रहा है कमाई करने का मौका, जानिए सबकुछ | UTI AMC IPO giving common investors a chance to earn, know everything | Patrika News
बाजार

UTI AMC IPO आम निवेशकों दे रहा है कमाई करने का मौका, जानिए सबकुछ

29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक यूटीआई एएमसी में निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका
कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटा लिए हैं 645 करोड़ रुपए, 3.90 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री

Sep 29, 2020 / 02:07 pm

Saurabh Sharma

uti amc ipo

UTI AMC IPO giving common investors a chance to earn, know everything

नई दिल्ली। यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ आज आम लोगों को निवेश के लिए बाजार में खोल दिया गया है। खास बात तो ये है कि इससे पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 600 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। इस कंपनी ने 67 एंकर निवेशकों को इक्विटी बेची है। जानकारी के अनुसार कंपनी का आईपीओ एक अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की योजना बना रही है। आइए आपको भी इस आईपीओं के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः- जानिए कैसे पता लगाते हैं कितना भरना होता है Income Tax, कुछ इस तरह से किया जाता है कैल्कुलेशन

आईपीओ की खास बातें
– कंपनी ने एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
– कंपनी ने 67 एंकर निवेशकों को कीमत के ऊपरी दायरे पर 1,16,36,124 इक्विटी शेयर जारी कर 645 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
– आईपीओ के लिए मूल्य दायर 552 से 554 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
– आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
– मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 2,160 करोड़ रुपए जुटाए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः- आपका बच्चा भी बच्चा भी बन सकता है भविष्य का Warren Buffett, स्मार्ट इंवेस्टर बनाने के लिए ऐसे करें ट्रेंड

बाजार में लिस्ट होने वाली तीसरी कंपनी
शेयर बाजार में निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेंजमेंट और एचडीएफसी एएमसी के बाद यूटीआई एएमसी लिस्ट होने तीसरी एएमसी कंपनी बन जाएगी। अगर बात एंकर निवेशकों की करें तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी एमएफ, आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी, मोरिस स्टेनली, एचएसबीसी, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा सिंगापुर शामिल हैं। आपको बता दें कि सितंबर के महीने में कई आईपीओ आए हैं, जिसमें निवेशकों ने काफी रुपया बनाया है।

Home / Business / Market News / UTI AMC IPO आम निवेशकों दे रहा है कमाई करने का मौका, जानिए सबकुछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो