scriptएक सप्ताह में सोने में 320 और चांदी में 900 रुपए का उछाल | weekly review of delhi bullian market gold and silver rate | Patrika News
कारोबार

एक सप्ताह में सोने में 320 और चांदी में 900 रुपए का उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक और घरेलू जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में तेजी रही।

नई दिल्लीMay 13, 2018 / 06:23 pm

Manoj Kumar

Gold and silver
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक तेज होने के बीच घरेलू जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 320 रुपए की छलांग लगाकर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने और औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 900 रुपए की भारी बढ़त के साथ 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लुढ़के सोने के दाम

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव लुढ़के हैं। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 2.50 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,318.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी सोना वायदा भी तीन डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ 1,318.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में 0.11 डॉलर की बढ़त रही और यह 16.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
जेवराती मांग आने से स्थानीय बाजार में रही तेजी

स्थानीय बाजार में गत सप्ताह छह दिन कारोबार हुआ। ईरान और अमरीका के बीच तनातनी बढ़ने से वैश्विक स्तर पर रही तेजी और जेवराती मांग निकलने से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 320 रुपए महंगा होकर शनिवार को कारोबार की समाप्ति पर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 32,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने की तेजी का असर गिन्नी पर भी पड़ा और आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चमककर 24,800 रुपए पर पहुंच गई।
चांदी में दर्ज की गई तेजी

सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी हाजिर 900 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 1,445 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 40,540 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी की चमक बढ़ने से सिक्कों की खनक भी तेज हो गई। आलोच्य सप्ताह में सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान 1,000-1,000 रुपए चमककर क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए।

Home / Business / एक सप्ताह में सोने में 320 और चांदी में 900 रुपए का उछाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो