scriptब्रजतीर्थ विकास परिषद 4232 लाख से संवारेगा ब्रज का स्वरूप | Brajatirtha Development Council schemes worth Rs. 4232 lakh were propo | Patrika News
मथुरा

ब्रजतीर्थ विकास परिषद 4232 लाख से संवारेगा ब्रज का स्वरूप

ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में 4232 लाख रूपये की योजनाओं को प्रस्तावित किया गया।

मथुराOct 12, 2019 / 07:22 pm

अमित शर्मा

ब्रजतीर्थ विकास परिषद 4232 लाख से संवारेगा ब्रज का स्वरूप

ब्रजतीर्थ विकास परिषद 4232 लाख से संवारेगा ब्रज का स्वरूप

मथुरा। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 4232 लाख रूपये की योजनाओं को प्रस्तावित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गोकुल राही पर्यटन भवन एवं टूरिस्ट फैसीलिटेशन सेन्टर का निर्माण 393.55 लाख, मथुरा के गोकुल राही पर्यटन भवन में टॉयलेट एवं ब्लॉक एवं आन्तरिक विकास कार्य 273.67 लाख, गोकुल में नन्दगांव पार्किंग के पास नये घाट का निर्माण तथा मुरली घाट पर होली चबूतरे का सौन्दरीय कार्य 226.64 लाख, बरसाना-गोवर्धन रोड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस भूमि पर फैसीलिटेशन सेन्टर एवं पार्किंग का निर्माण 246.06 लाख रूपये, जनपद मथुरा मांट के पास स्थित बंशीवट वन की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण 186.01 लाख, गोकुल तिराहे से चिंताहरण महादेव तक प्रकाश व्यवस्था का कार्य 151.68 लाख।
ह भी पढ़ें- सांसद हेमा मालिनी किया ओवरब्रिज का शिलान्यास, पॉलिथिन मुक्त भारत का दिया संदेश

इसी प्रकार कोसी रोड़ से कोकिलावन जाने वाले मार्ग पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य 117.51 लाख, कोसीकलां स्थित कोकिलावन परिक्रमा मार्ग में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य 96.66 लाख, मांट स्थित भांडीर वन जाने वाली सड़क का सौन्दरीयकरण कार्य 86.24 लाख, मथुरा के ब्रज 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग में दर्शनीय स्थलों तथा गांव हेतु संकेतक साईनेज का निर्माण व आपूर्ति का कार्य 165.30 लाख, महावन स्थित चिंताहरण महादेव मन्दिर पर घाट के सौन्दरीयकरण का कार्य 121.36 लाख।
ह भी पढ़ें– कांच के उत्पादों को देखकर गदगद हुईं राज्यपाल, गोशाला में की गायों की सेवा

बैठक में नन्दगांव स्थित टेर कदम्ब में बाउण्ड्रीवाल तथा टॉयलेट ब्लाॅक का निर्माण 95.33 लाख, महावन स्थित ब्रह्राण्डघाट का जीर्णोद्वार तथा नये घाट का निर्माण कार्य 217.52 लाख, नन्दगांव में रंगीली चैक से नंद मन्दिर तक जाने वाले वैकल्पिक सीढ़ियों को पुनःनिर्माण कार्य 240.99 लाख, वृन्दावन में साधु समाधि, गौ समाधि की तार फैसिंग, बाउण्ड्रीवाल तथा स्थल तक पहुंच मार्ग का कार्य 167.92 लाख, नन्दगांव से महादेव कुण्ड का पुननिर्माण एवं सड़क मार्ग का कार्य 235.52 लाख, छाता स्थित पैगांव में गोकुल कुण्ड का सौन्दरीयकरण एवं पहुॅच मार्ग का कार्य 402.50 लाख, राधाकुण्ड स्थित नारदकुण्ड का सौन्दरीयकरण का कार्य 337.97 लाख, वृन्दावन स्थित टूरिस्ट फैसीलिटेशन सेन्टर के संचालन हेतु जनरेटर, स्पलिट एसी एवं कूलर की आपूर्ति 11.88 लाख, नन्दगांव स्थित पावन सरोवर का सौन्दरीयकरण का कार्य 48.81 लाख, नंद मन्दिर के विद्युतीकरण का कार्य 76.08 लाख, नन्दगांव स्थित वृद्धाकुण्ड का सौन्दरीयकरण एवं पहुॅच मार्ग का कार्य 344.28 लाख रू0 सहित कुल 22 परियोजना हेतु 4232 लाख रू0 की योजना मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ की जाने की मंजूरी हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, पीडब्लूडी, पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो