scriptचैतन्य पादुकोत्सव रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब | Chaitanya Padukotsav Rath Yatra vrindavan | Patrika News
मथुरा

चैतन्य पादुकोत्सव रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

पादुकोत्सव में भाग लेने के लिए वृन्दावन पहुंचे हजारों की संख्या में भक्त

मथुराOct 22, 2019 / 09:06 pm

अमित शर्मा

चैतन्य पादुकोत्सव रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

चैतन्य पादुकोत्सव रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

मथुरा। स्वामी भक्ति वेदांत मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में बंगाल के धामेश्वर मंदिर से आई चैतन्य महाप्रभु की दिव्य चरण पादुका के स्वर्ण रथोत्सव में दर्शन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। यह रथ यात्रा चंद्रोदय मंदिर से शाम 5 बजे प्रारंभ हुई और प्रेम मंदिर, इस्कोन मंदिर, विद्यापीठ चैराहा, वन खण्डी, लोई बाजार एवं राधा श्याम सुदंर मंदिर होते हुए श्री राधा दामोदर मंदिर पहुंची। जहाँ इस दिव्य चरण पादुका का मंदिर के गोस्वामियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें

रिटायर्ड फौजी का आरोप, पिता और भाई ने हड़पे 90 लाख रुपए

भागवान् श्री चैतन्य महाप्रभु की दिव्य चरण पादुका के दर्शन के लिए चंद्रोदय मंदिर प्रांगण में प्रातः काल से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इस पादुकोत्सव के लिए देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए भक्तों ने चरण पादुका के अष्टयाम सेवा के दर्शन किये। इस अवसर पर भक्त लोचन दास ठाकुर जी द्वारा लिखित गीत परमकर्ण एवं सर्वभूमा भट्टाचार्य द्वारा लिखित श्री पवित्रसुताष्टकम् का गायन किया गया। इसके बाद चैतन्य महाप्रभु के 108 नामों का उच्चारण करते हुए पुष्प अर्चन एवं स्वर्ण अर्चन सेवा को सम्पन्न किया गया।
यह भी पढ़ें

हजारों श्रद्धालु रस्सी के सहारे पार कर रहे थे यमुना, बीच यमुना में मची भगदड़, एक की मौत

चंद्रोदय मंदिर द्वारा आयोजित इस स्वर्ण रथ यात्रा का शुभारंभ गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज एवं बृज तीर्थ विकास परिषद् के उपाध्यक्ष श्री शैलजाकांत मिश्रा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राधा प्रसाद धाम के महंत श्री मोहिनी बिहारी शरण जी महाराज ने चैतन्य महाप्रभु की पादुका पर पुष्प एवं माला अर्पित कर महाप्रभु का शुभाशीष प्राप्त किया। इस मौक पर संस्था के प्रमुख श्री मधु पडित दास, चंचलापति दास, श्री स्तोका कृष्ण दास, श्री सुव्यकता नृसिम्हा दास, युधिष्ठिर कृष्ण दास, भरतर्षभा दास सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

Home / Mathura / चैतन्य पादुकोत्सव रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो