scriptबेटियाँ डर कर नहीं डट कर करेंगी अराजक तत्वों से सामना , पुलिस ने दिए टिप्स | Daughters will not be afraid to face chaotic elements, police gave tip | Patrika News
मथुरा

बेटियाँ डर कर नहीं डट कर करेंगी अराजक तत्वों से सामना , पुलिस ने दिए टिप्स

महिला सशक्तिकरण के तहत किया जा रहा जागरूक जिले भर में चल रहा महिला सशक्तिकरण का अभियान पुलिस ने दिए महिला और बच्चियों को सेल्फ़ डिफेंस के टिप्स

मथुराOct 21, 2020 / 04:18 pm

Neeraj Patel

बेटियाँ डर कर नहीं डट कर करेंगी अराजक तत्वों से सामना , पुलिस ने दिए टिप्स

बेटियाँ डर कर नहीं डट कर करेंगी अराजक तत्वों से सामना , पुलिस ने दिए टिप्स

मथुरा । महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । यूपी के मुखिया के द्वारा शुरू किए गए मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा के टिप्स पुलिस के द्वारा दिए जा रहे हैं । पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि किस तरह से इमरजेंसी के हालातों में अपनी सुरक्षा की जाए ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा मिशन महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की । इस अभियान में हजारों पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक कर रहे हैं । जिले में लगातार पुलिस स्कूल, कॉलेज ,कॉलोनियों में जाकर महिलाओं और बच्चियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में बता रहे हैं । थाना रिफ़ाइनरी क्षेत्र अंतर्गत बने कांशीराम कॉलोनी में पुलिस के द्वारा लोगों को सुरक्षा संबंधित हेल्पलाइन नंबर और कानूनी क्रियाकलापों की जानकारी दी । कॉलोनी में रहने वाली कामकाजी महिलाओं ने पुलिस से कई सवाल किए और पुलिस ने उन्हें सेल्फ डिफेंस की जानकारी और अराजक तत्वों से बचाव के उपाय बताएं । वही स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को महिला पुलिस के द्वारा अपने तरीके से यह बताया गया कि किस तरह से हमें सामने वाले व्यक्ति से लड़ना है जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहता है । कॉलोनी के लोगों ने बड़ी ध्यान से पुलिस की बातों को सुना और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया कि वह लगातार इस तरह के कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करते हैं । वही रेनू सैनी नाम की युवती ने बताया कि जिस तरह से यह अभियान चलाया जा रहा है बहुत अच्छा है और इसमें जो आज टिप्स दिए गए हैं हमें नहीं पता था कि हमारे पास अराजक तत्वों से लड़ने के सामान भी बैग में रहते हैं । अब हम डट कर ऐसे लोगों का सामना करेंगे जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं । अब डर कर नहीं डटकर होगा अराजक तत्वों से सामना ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो