मथुरा

महिला कर्मी को बाबू ने दिया प्रेमिका बनने का ‘ऑफर’, नगर आयुक्त से शिकायत

इन दिनों यह प्रकरण नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मथुराNov 27, 2019 / 08:58 pm

अमित शर्मा

महिला कर्मी को बाबू ने दिया प्रेमिका बनने का ‘ऑफर’, नगर आयुक्त से शिकायत

मथुरा। नगर निगम के बाबू ने अपने ही कार्यालय की महिला सफाईकर्मी के सामने प्रेमिका बनने का ऑफर दिया। महिला सफाईकर्मी ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की है। इन दिनों यह प्रकरण नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

Dengue mosquito larvae मिलने पर पांच परिवारों को नोटिस

नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारी ऑफिस में काम करती है। महिला सफाई कर्मचारी द्वारा नगर आयुक्त से की गई शिकायत के अनुसार 16 नवंबर को जब वह अपने ही विभाग के बाबू के पास फाइल लेकर गई तो उसने अभद्र व्यवहार करते हुए उसे प्रेमिका बनने का ऑफर कर दिया।
यह भी पढ़ें– गोविन्द की नगरी में होंगे महामहिम कोविन्द, अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी

बाबू ने और भी कई बातें महिला सफाईकर्मी से कह डालीं। इसका महिला सफाईकर्मी ने विरोध किया। उक्त बाबू की शिकायत महिला सफाईकर्मी ने नगर आयुक्त से लिखित शिकायत करते हुए एसएसपी और प्रमुख सचिव को भी शिकायत की प्रति भेजी है। उक्त महिला सफाईकर्मी का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो बाबू ने उसे स्थानांतरण कराने की धमकी दी। मामले का नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ें– ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं बंटे स्वेटर

वर्जन
बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। इसकी जांच कराई जाएगी तथा संबंधित बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-रविन्द्र कुमार मांदड़, नगर आयुक्त

Home / Mathura / महिला कर्मी को बाबू ने दिया प्रेमिका बनने का ‘ऑफर’, नगर आयुक्त से शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.