scriptमोदी आज मथुरा से देशभर के लिए इन दो योजनाओं का करेंगे शुभारंभ, 1059 करोड़ की सौगात भी देंगे | Narendra modi will Inaugurate two projects for India in Mathura | Patrika News
मथुरा

मोदी आज मथुरा से देशभर के लिए इन दो योजनाओं का करेंगे शुभारंभ, 1059 करोड़ की सौगात भी देंगे

-कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम और स्वच्छता ही सेवा 2019 का शुभारंभ होगा
-पशु आरोग्य मेला दो दिन, मथुरा के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

मथुराSep 11, 2019 / 08:08 am

अमित शर्मा

Narendra modi

Narendra modi

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर, 2019 को मथुरा आ रहे हैं। यहां व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। प्रधानमंत्री मथुरा से दो योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। ये पूरे देश में लागू की जाएंगी। मथुरा के लोग आह्लादित हैं कि प्रधानमंत्री ने दो बड़ी योजनाओं के शुभारंभ के लिए मथुरा का चयन किया है। इस बीच प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। स्थान है- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा। समय है प्रातः 10 बजे से।
10.50 बजे आएंगे
10:50 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
11 बजे कार्यक्रम स्थल पर।
11 बजे से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेंगे। लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। जनसभा संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री 1:20 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे ।
pm modi
IMAGE CREDIT: पत्रिका
इन योजनाओं का शुभारंभ

देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, स्वच्छता ही सेवा 2019 का शुभारंभ और 1059 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। इसके चलते मथुरा के कार्यक्रम पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं।
लोकार्पण

मथुरा नंदगांव में पर्यटन, सीवर सुदृढ़ीकरण, पोतरा कुंड मथुरा में लाइटिंग और म्यूजिक फाउंटेन, आगरा एवं मुरादाबाद में आरडीए (नाबार्ड) योजना से पशु चिकित्सा हेतु पॉलीक्लीनिक, 165 पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला एवं गौसंरक्षण केन्द्र, वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र, बाबूपुर हापुड़, महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ शाहजहांपुर, नोएडा एवं मुरादाबाद डेयरी का पुनर्निर्माण और कन्नौज डेयरी की स्थापना का लोकार्पण होगा।
शिलान्यास

मथुरा, नंदगावं, गोवर्धन, छाता, बरसाना में पर्यटन सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य, मथुरा में पेयजल पुनर्गठन कार्य एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजनाएं, बीमार पशुओं के इलाज हेतु किसान हेल्प लाइन संजीवनी को समस्त जनपदों में लगू किया जाना, मथुरा डेयरी प्लांट के उत्पादन क्षमता को 60 हजार लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर एक लाख लीटर प्रतिदिन किया जाना, बांदा डेयरी की स्थापना (बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत), गोवर्धन परिक्रमा हेतु गिर्राज जी के चारों ओर सड़क का नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
modi.jpg
पशु मेला

पशु मेला पशुपालन विभाग द्वारा मेला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। इस पशु मेले में लगभग 1700 पशु आएँगे। इनमें गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि को शामिल किया गया है। इस मेले में बीमार पशुओं का ऑपरेशन किया जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री स्वयं देखेंगे। पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। पॉलीथिन खाकर बीमार पड़ी गायों का सजीव ऑपरेशन होगा। पशु आरोग्य मेला दो दिन चलेगा।
ये रहेंगे उपस्थित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री संजीव कुमार बालयान, केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, चौधरी लक्ष्मीनारायण, जय प्रकाश निषाद, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, विधायक पूरन प्रकाश, कारिंदा सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Home / Mathura / मोदी आज मथुरा से देशभर के लिए इन दो योजनाओं का करेंगे शुभारंभ, 1059 करोड़ की सौगात भी देंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो